मुरादाबाद: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि मौर्य विछिप्त हैं. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सामने आकर बयान देना चाहिए कि यह समाजवादी पार्टी का बयान है या ये मौर्य के निजी विचार हैं. समाजवादी पार्टी हमेशा देश विरोधी लोगों के साथ खड़ी रही है. चाहे वह अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के दौरान कार सेवकों पर गोली चलवाना हो या हमारे धार्मिक मठ मंदिरों पर आतंकवादी हमले हों. अखिलेश यादव को सामने आकर बयान देना चाहिए.
मुरादाबाद के दिल्ली रोड स्थित एक होटल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने एमएलसी चुनाव को लेकर मुरादाबाद मंडल के जनप्रतिनिधियों, पूर्व विधानसभा प्रत्याशियों, पूर्व सांसद प्रत्याशियों आदि के साथ बैठक की. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया. एमएलसी चुनाव में भाजपा ने जयपाल सिंह व्यस्त को अपना प्रत्याशी बनाया है. साथ ही 30 जनवरी को उनके पक्ष में वोट देकर भारी मतों से विजय बनाने की अपील की.
प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर अखिलेश यादव को सामने आकर बयान देना चाहिए. बताना चाहिए कि यह सपा का बयान है या स्वामी प्रसाद मौर्य के निजी विचार हैं. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा देश विरोधी लोगों के साथ खड़ी रही है, चाहे वह अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के दौरान कार सेवकों पर गोली चलवाना हो, या हमारे धार्मिक मठ मंदिरों और यात्राओं पर रोक या आतंकवादी हमला करने वाले का उनके समर्थन में समाजवादी पार्टी का खड़ा होकर उनके मुकदमे वापस लेना हो. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को सामने आकर बयान देना चाहिए.
यह भी पढ़ेंः स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से सपा ने किया किनारा, जानिए क्या कहा