मुरादाबाद: लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार की शुरुआत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को मुरादाबाद से की. भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में विजय संकल्प जन रैली सम्बोधित करने पहुंचे अमित शाह ने गठबन्धन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये वही लोग है, जिनके चेहरे पाकिस्तान में आतंकियों को मारने के बाद ऐसे लटके थे जैसे इनके चचेरे भाई हों.
मुरादाबाद के रामलीला मैदान में आयोजित विजय संकल्प रैली में हिस्सा लेने पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि मोदी की लोकप्रियता से घबराकर बुआ, भतीजा और राहुल गांधी गठबन्धन किये हुए हैं. इनके गठबन्धन का न तो कोई नेता है, न कोई रीति है और न ही कोई नीति. अमित शाह ने कहा कि अगर यह गठबन्धन सही में मुकाबला करने की हालत में है तो यह अपने नेता का नाम बताएं. शाह ने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम बताने की चुनौती भी गठबन्धन को दी.
अमित शाह ने भाजपा उम्मीदवारों को जिताने की अपील करते हुए कहा कि पहले पाकिस्तान सीमा पर से आतंकियों को भेजता था और हमारे सैनिक मारे जाते थे. दिल्ली में बैठी सरकार चुपचाप तमाशा देखती रहती थी. मोदी सरकार की तारीफ करते हुए अमित शाह ने कहा कि आज देश जानता है कि आतंकियों को कैसे जवाब देना है. देश के स्वाभिमान और बहादुरी पर गठबन्धन के नेता सबूत मांगते हैं. अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी को शर्म आनी चाहिए जो सेना का हौसला तोड़ने वाला बयान देते हैं.
विपक्षियों पर तंज कसते हुए अमित शाह ने कहा कि एयर स्ट्राइक के बाद इन नेताओं के चेहरे ऐसे लटके थे जैसे हवाई हमले में मरने वाले इनके चचेरे भाई हो. चुनाव अभियान की शुरुआत करने के साथ ही अमित शाह ने साफ कर दिया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में देश की सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा है. जनता को समझना होगा कि प्रदेश देश में विकास तो होगा ही क्योंकि सरकार भाजपा की है, लेकिन देश की सुरक्षा के लिए ऐसी सरकार चाहिए जो दुश्मन को उसकी भाषा में जबाब दे सके.