ETV Bharat / state

मुरादाबाद: 52 पुलिसकर्मी समेत 116 पॉजिटिव, संख्या 1500 के पार - मुरादाबाद कोरोना अपडेट

मुरादाबाद जिले में पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (पीटीसी) से दूसरे दिन भी 52 पुलिसकर्मी समेत मुरादाबाद में कुल 116 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर और अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है. जिले में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,570 हो गई है.

दूसरे दिन भी पीटीसी के 52 पुलिस कर्मी समेत 116 पॉजिटिव
दूसरे दिन भी पीटीसी के 52 पुलिस कर्मी समेत 116 पॉजिटिव
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 11:53 AM IST

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश पुलिस अकादमी, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल और पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज मुरादाबाद जिले में स्थापित हैं. यहां साल भर पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाते हैं. जिले के पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में पिछले दो दिनों में 116 ट्रेनी पुलिसकर्मियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. संक्रमित मरीज बढ़ने के चलते उच्चाधिकारियों ने ट्रेनिंग रोकने के आदेश दिए हैं.

अतिसंवेदनशील मुरादाबाद जनपद में जुलाई महीने में अब तक 1000 से ज्यादा मरीजों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. शासन के आदेश पर जनपद में एंटीजन टेस्ट परीक्षण को बढ़ा दिया गया है. पिछले दो दिन में कोरोना के नए हॉटस्पॉट के रूप में पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज उभरकर सामने आया है.

स्वास्थ्य विभाग ने दो दिनों तक पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में एंटीजन टेस्ट किए, जिनमें 116 पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए. संक्रमित पुलिसकर्मियों में बड़ी संख्या में ट्रेनी पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में वर्तमान में प्रोन्नत हुए दारोगाओं का तीन महीने का प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा था, जिसे अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है.

मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 52 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इस तरह जिले में दो दिनों में 116 मामले सामने आए. जिले में मरीजों की संख्या 1,570 तक पहुंच गयी है. वहीं अब तक कोरोना के चलते 51 लोगों की मौत हो चुकी है. पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के सभी संक्रमितों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया है.

स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज के साथ ट्रेनिंग स्कूल और पुलिस अकादमी में भी एंटीजन टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं. पुलिस अकादमी परिसर में अकादमी स्टाफ और उनके परिवार के लगभग दो हजार लोग निवास करते हैं. सीएमओ एमसी गर्ग के मुताबिक एंटीजन टेस्ट के जरिये सभी पुलिसकर्मियों की जांच कराई जा रही है.

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश पुलिस अकादमी, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल और पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज मुरादाबाद जिले में स्थापित हैं. यहां साल भर पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाते हैं. जिले के पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में पिछले दो दिनों में 116 ट्रेनी पुलिसकर्मियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. संक्रमित मरीज बढ़ने के चलते उच्चाधिकारियों ने ट्रेनिंग रोकने के आदेश दिए हैं.

अतिसंवेदनशील मुरादाबाद जनपद में जुलाई महीने में अब तक 1000 से ज्यादा मरीजों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. शासन के आदेश पर जनपद में एंटीजन टेस्ट परीक्षण को बढ़ा दिया गया है. पिछले दो दिन में कोरोना के नए हॉटस्पॉट के रूप में पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज उभरकर सामने आया है.

स्वास्थ्य विभाग ने दो दिनों तक पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में एंटीजन टेस्ट किए, जिनमें 116 पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए. संक्रमित पुलिसकर्मियों में बड़ी संख्या में ट्रेनी पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में वर्तमान में प्रोन्नत हुए दारोगाओं का तीन महीने का प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा था, जिसे अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है.

मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 52 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इस तरह जिले में दो दिनों में 116 मामले सामने आए. जिले में मरीजों की संख्या 1,570 तक पहुंच गयी है. वहीं अब तक कोरोना के चलते 51 लोगों की मौत हो चुकी है. पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के सभी संक्रमितों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया है.

स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज के साथ ट्रेनिंग स्कूल और पुलिस अकादमी में भी एंटीजन टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं. पुलिस अकादमी परिसर में अकादमी स्टाफ और उनके परिवार के लगभग दो हजार लोग निवास करते हैं. सीएमओ एमसी गर्ग के मुताबिक एंटीजन टेस्ट के जरिये सभी पुलिसकर्मियों की जांच कराई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.