मिर्ज़ापुर: बाहुबली व मिर्ज़ापुर-सोनभद्र एमएलसी श्याम नरायन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक दंगल प्रतियोगिता में लड़ रहे पहलवान ने एमएलसी से हाथ मिलाया तो पहले वह अपना हाथ ही नही छुड़ा पाया, इसके बाद एमएलसी ने ऐसा दांव चला कि पहलान चित ही हो गया. यह नजारा देखकर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं. दंगल का आयोजन जिगना प्राचीन हनुमान मंदिर गोनौरा गांव में किया गया था.
मिर्जापुर सोनभद्र एमएलसी श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह के राजनीति के दांव तो सभी जानते होंगे मगर कुश्ती में उनका दांव बहुत कम ही लोगों ने देखा था. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह एक कुश्ती प्रतियोगिता में पहुंचते हैं और पहलवान से हाथ मिलाते हैं. पहले तो पहलवान अपना हाथ ही नहीं छुड़ा पाता है. इसके थोड़ी देर बाद बाद विनीत सिंह दोनों हाथ से पहलवान के दोनों हाथ को पकड़ कर चित कर देते हैं. यह नजारा देखकर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं.
इस कुश्ती का आयोजन जिगना थाना क्षेत्र के गोनौरा गांव के प्राचीन हनुमान मंदिर पर मंगलवार को किाय गाय था. इस मौके पर कुश्ती के साथ ही कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी श्यामनारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह ने फीता काटकर पहलवानों से हाथ मिलाया था.
एमएलसी विनीत सिंह का राजनीतिक सफर
बता दें कि वाराणसी के चोलापुर गोला गांव के रहने वाले विनीत सिंह ने बसपा से राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी.2009 में बीएसपी के टिकट पर मिर्जापुर - सोनभद्र से एमएलसी चुने गए थे. दोबारा इस सीट पर 2016 के चुनाव में अपने बड़े भाई त्रिभुवन सिंह को चुनाव लड़ाया मगर बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की पत्नी रामलली मिश्रा से उनके बड़े भाई हार गए. विनीत सिंह की पत्नी प्रमिला सिंह मिर्जापुर जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर 2 बार चुनी जा चुकी हैं. अब विनीत सिंह के करीबी कहे जाने वाले राजू कनौजिया जिला पंचायत पंचायत अध्यक्ष हैं. विनीत सिंह वर्तमान में बीजेपी से मिर्जापुर सोनभद्र के एमएलसी है.
ये भी पढ़ेंः Watch Video: निवर्तमान जिलाधिकारी के विदाई समारोह में हुई फूलों की वर्षा, जानिए कौन हैं आईएएस दिव्या मित्तल
ये भी पढ़ेंः आजादी के 75 साल बाद इस गांव में पहुंचा पानी, ग्रामीणों और डीएम के खिल उठे चेहरे