ETV Bharat / state

ऐसा स्थान जहां महिलाएं करती हैं तर्पण और पिंडदान, जानिए क्या है मान्यता - mirzapur women perform pind daan

मिर्जापुर मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर विंध्य पर्वत पर सीता कुंड स्थित है. मान्यता है कि त्रेता युग में सीता माता ने सीता कुंड की स्थापना की थी और यहां पूर्वजों का तर्पण भी किया था. यही वजह है कि पितृ पक्ष के समय इस कुंड में पूर्वजों का तर्पण करने के लिए दूर दराज से हजारों महिलाएं आती हैं और तर्पण व पिंडदान करती हैं.

महिलाएं करती हैं तर्पण और पिंडदान
महिलाएं करती हैं तर्पण और पिंडदान
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 2:39 PM IST

मिर्जापुर : शास्त्रों में पितृपक्ष का विशेष महत्व है. माना जाता है कि पितृ पक्ष के समय पूर्वज धरती पर आते हैं इसलिए पितृ पक्ष में तर्पण और श्राद्ध के साथ दान करने का विधान बताया गया है. पितृ पक्ष के दौरान कोई मांगलिक कार्य नहीं होते इस समय केवल पितरों को याद कर उनका आभार प्रकट किया जाता है.

शास्त्रों में कहा गया है कि पितरों का तर्पण करने से उनकी आत्मा को शांति मिलती है और वह प्रसन्न होकर सुखी जीवन का आशीर्वाद देते हैं. हर साल पितृपक्ष पर पूर्वजों के लिए श्राद्ध कर्म किया जाता है. मान्यता है कि जो लोग पितृ पक्ष में पूर्वजों का तर्पण नहीं कराते, उन्हें पितृदोष लगता है. अभी तक आप शायद यही जानते होंगे कि शास्त्रों में सिर्फ पुरुषों को ही पिंडदान और तर्पण करने का अधिकार दिया गया है लेकिन मिर्जापुर के विंध्याचल में स्थित सीता कुंड में मातृ नवमी के दिन सिर्फ महिलाएं अपने पितरों का तर्पण करती हैं.

यहां महिलाएं करती हैं तर्पण और पिंडदान.

क्या है सीताकुंड की मान्यता
मिर्जापुर जनपद में विंध्य पर्वत पर अष्टभुजा मंदिर के पश्चिम दिशा की ओर सीता कुंड है. मान्यता है कि इसकी स्थापना सीता मां ने की थी. कुंड के समीप सीता मां ने भगवान शिव की भी स्थापना की है. यहीं पर भगवान राम ने माता जानकी के साथ गंगा तट पर अपने पितरों का पिण्डदान किया था. माना जाता है जो भी व्यक्ति अपने पितरों का पिंडदान इस स्थान पर आकर करता है उसे पितरों की कृपा प्राप्त होती है.

धार्मिक जानकारों के मुताबिक 14 वर्ष के वनवास के बाद भगवान राम का अयोध्या में राज्याभिषेक किया गया. इसके बाद भगवान रामचंद्र ने अपने कुल गुरु वशिष्ठजी से पूछा कि अब आगे क्या करना है. इस पर गुरु वशिष्ठ ने बताया कि अब आपको अपने पिता दशरथ का श्राद्ध करना होगा. गुरु की आज्ञा का पालन कर जब भगवान राम प्रयागराज में श्राद्ध करने के बाद गया जा रहे थे तभी विंध्य पर्वत पहुंचने पर उन्हें लगा कि यहां भी श्राद्ध करना चाहिए. भगवान श्रीराम, मां सीता को वहीं रुकने को कहकर एक अच्छे स्थान की खोज में निकल गए. प्रभु राम की अनुपस्थिति में सीता मां को प्यास लगी तो उन्होंने अपने स्मरण से एक कुंड का निर्माण किया. इस दौरान वहां पितृगण आते हैं और कहते हैं कि बेटी आपका भी श्राद्ध संस्कार में अधिकार है. तब सीता माता ने इसी कुंड पर स्नान कर पितरों का तर्पण किया. इस जगह को सीता कुंड के नाम से जाना जाता है.

कुंड पर महिलाएं करती हैं तर्पण
सीता कुंड पर मातृ नवमी के दिन केवल महिलाएं तर्पण करती हैं. महिलाएं पहले सीता कुंड में स्नान करती हैं. इसके बाद सीता मैया और राम, लक्ष्मण के दर्शन पूजन के बाद अपने पूर्वजों को जल चढ़ाकर पिंडदान करती हैं. साथ ही गरीबों को भी दान पुण्य करती हैं. पुजारी का कहना है कि जो यहां पर पितृपक्ष में स्नान करते हैं और पितरों को जल देते हैं, साथ ही नवरात्र में यहां आकर चरणामृत लेते हैं उन्हें शांति मिलती है. यहां पर पहाड़ों से अनवरत पानी आता रहता है. कहा जाता है कि यहां बहुत दूर-दूर से लोग सीता कुंड के जल का पान करने आते हैं. पहाड़ों से सीताकुंड में आने वाला जल गर्मियों में भी नहीं सूखता है और औषधियों से युक्त इस जल से कई बीमारियों को भी ठीक किया जा सकता है.

पितृ पक्ष के महीने में अगर यहां स्नान करते हैं, पितरों को जल देते हैं और उसका पान यानि पीते हैं तो वह पितरों को प्राप्त होता है. नवरात्रि के समय अगर यहां आकर चरणामृत लेते हैं तो आत्माओं को संतुष्टि मिलती है. जिसकी जैसी भावना वैसा फल मिलता है.

-विजय दुबे, पुजारी, सीता कुंड

इस सीता कुंड में अनवरत पानी का प्रवाह बना रहता है कभी सूखता नहीं है. इस कुंड में औषधीय जल भरा हुआ है और इस जल को पीने के लिए दूर दूर से लोग आते हैं.

-मिट्ठू मिश्रा, धार्मिक जानकर

मिर्जापुर : शास्त्रों में पितृपक्ष का विशेष महत्व है. माना जाता है कि पितृ पक्ष के समय पूर्वज धरती पर आते हैं इसलिए पितृ पक्ष में तर्पण और श्राद्ध के साथ दान करने का विधान बताया गया है. पितृ पक्ष के दौरान कोई मांगलिक कार्य नहीं होते इस समय केवल पितरों को याद कर उनका आभार प्रकट किया जाता है.

शास्त्रों में कहा गया है कि पितरों का तर्पण करने से उनकी आत्मा को शांति मिलती है और वह प्रसन्न होकर सुखी जीवन का आशीर्वाद देते हैं. हर साल पितृपक्ष पर पूर्वजों के लिए श्राद्ध कर्म किया जाता है. मान्यता है कि जो लोग पितृ पक्ष में पूर्वजों का तर्पण नहीं कराते, उन्हें पितृदोष लगता है. अभी तक आप शायद यही जानते होंगे कि शास्त्रों में सिर्फ पुरुषों को ही पिंडदान और तर्पण करने का अधिकार दिया गया है लेकिन मिर्जापुर के विंध्याचल में स्थित सीता कुंड में मातृ नवमी के दिन सिर्फ महिलाएं अपने पितरों का तर्पण करती हैं.

यहां महिलाएं करती हैं तर्पण और पिंडदान.

क्या है सीताकुंड की मान्यता
मिर्जापुर जनपद में विंध्य पर्वत पर अष्टभुजा मंदिर के पश्चिम दिशा की ओर सीता कुंड है. मान्यता है कि इसकी स्थापना सीता मां ने की थी. कुंड के समीप सीता मां ने भगवान शिव की भी स्थापना की है. यहीं पर भगवान राम ने माता जानकी के साथ गंगा तट पर अपने पितरों का पिण्डदान किया था. माना जाता है जो भी व्यक्ति अपने पितरों का पिंडदान इस स्थान पर आकर करता है उसे पितरों की कृपा प्राप्त होती है.

धार्मिक जानकारों के मुताबिक 14 वर्ष के वनवास के बाद भगवान राम का अयोध्या में राज्याभिषेक किया गया. इसके बाद भगवान रामचंद्र ने अपने कुल गुरु वशिष्ठजी से पूछा कि अब आगे क्या करना है. इस पर गुरु वशिष्ठ ने बताया कि अब आपको अपने पिता दशरथ का श्राद्ध करना होगा. गुरु की आज्ञा का पालन कर जब भगवान राम प्रयागराज में श्राद्ध करने के बाद गया जा रहे थे तभी विंध्य पर्वत पहुंचने पर उन्हें लगा कि यहां भी श्राद्ध करना चाहिए. भगवान श्रीराम, मां सीता को वहीं रुकने को कहकर एक अच्छे स्थान की खोज में निकल गए. प्रभु राम की अनुपस्थिति में सीता मां को प्यास लगी तो उन्होंने अपने स्मरण से एक कुंड का निर्माण किया. इस दौरान वहां पितृगण आते हैं और कहते हैं कि बेटी आपका भी श्राद्ध संस्कार में अधिकार है. तब सीता माता ने इसी कुंड पर स्नान कर पितरों का तर्पण किया. इस जगह को सीता कुंड के नाम से जाना जाता है.

कुंड पर महिलाएं करती हैं तर्पण
सीता कुंड पर मातृ नवमी के दिन केवल महिलाएं तर्पण करती हैं. महिलाएं पहले सीता कुंड में स्नान करती हैं. इसके बाद सीता मैया और राम, लक्ष्मण के दर्शन पूजन के बाद अपने पूर्वजों को जल चढ़ाकर पिंडदान करती हैं. साथ ही गरीबों को भी दान पुण्य करती हैं. पुजारी का कहना है कि जो यहां पर पितृपक्ष में स्नान करते हैं और पितरों को जल देते हैं, साथ ही नवरात्र में यहां आकर चरणामृत लेते हैं उन्हें शांति मिलती है. यहां पर पहाड़ों से अनवरत पानी आता रहता है. कहा जाता है कि यहां बहुत दूर-दूर से लोग सीता कुंड के जल का पान करने आते हैं. पहाड़ों से सीताकुंड में आने वाला जल गर्मियों में भी नहीं सूखता है और औषधियों से युक्त इस जल से कई बीमारियों को भी ठीक किया जा सकता है.

पितृ पक्ष के महीने में अगर यहां स्नान करते हैं, पितरों को जल देते हैं और उसका पान यानि पीते हैं तो वह पितरों को प्राप्त होता है. नवरात्रि के समय अगर यहां आकर चरणामृत लेते हैं तो आत्माओं को संतुष्टि मिलती है. जिसकी जैसी भावना वैसा फल मिलता है.

-विजय दुबे, पुजारी, सीता कुंड

इस सीता कुंड में अनवरत पानी का प्रवाह बना रहता है कभी सूखता नहीं है. इस कुंड में औषधीय जल भरा हुआ है और इस जल को पीने के लिए दूर दूर से लोग आते हैं.

-मिट्ठू मिश्रा, धार्मिक जानकर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.