मिर्जापुर: पति का पिंडदान कर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन से घर लौट रही महिला यात्री की मौत हो गई है. दिल्ली की रहने वाली महिला गया में पिंडदान कर वापस दिल्ली जा रही थी. रास्ते में अचानक तबीयत खराब होने पर परिवार वालों ने रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना दिया. मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. मिर्जापुर जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
नई दिल्ली के करोलबाग इलाके के रायगढ़पूरा की रहने वाली कांती देवी अपने मृतक पति लेखराज सोनकर का पिंडदान करने 27 अक्टूबर को गया गई थी. उसके साथ बेटे अर्जुन, विजय और देवर सुरेश भी गये थे. पिंडदान करने के बाद महिला अपने परिजनों के साथ पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन की कोच संख्या S1 में बैठ कर घर वापस दिल्ली जा रही थी. रास्ते में डीडीयू रेलवे स्टेशन से गाड़ी जैसे आगे बढ़ी अचानक महिला की तबीयत खराब हो गई.
महिला के साथ यात्रा कर रहे परिजनों ने रेलवे कंट्रोल रूम को तबीयत खराब होने की सूचना दी. ट्रेन में कोई तत्काल व्यवस्था नहीं कराए जाने पर हालत और खराब हो गई. कंट्रोल रूम ने इसकी सूचना जीआरपी पुलिस को दी. इसके बाद जीआरपी पुलिस ने ट्रेन में यात्रा कर रही महिला को प्लेटफार्म नम्बर 3 पर उतरवाकर डॉक्टर टीम से चेक करवाया, जिसके बाद डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
मृतक कांति देवी के बेटों ने बताया कि उनकी मां बीपी और शुगर की पेशेंट थी. पिता का पिंडदान करने के लिए 27 अक्टूबर को दिल्ली से सभी लोग गया गए थे. पिंडदान करके 30 अक्टूबर को पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से वापस नई दिल्ली अपने घर जा रहे थे. रास्ते में डीडीयू स्टेशन से गाड़ी आगे बढ़ी, तभी अचानक मां की तबीयत खराब हो गई. कंट्रोल रूम को सूचना देने के बावजूद भी मां को इलाज की व्यवस्था ट्रेन में नहीं की गई. कई स्टेशन पार कर जाने के बाद मिर्जापुर में उतरवाकर चेक कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.