मिर्जापुर: शनिवार को जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकरता एक्सप्रेस बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना. यह बसें जिले की विभिन्न जगह और नुक्कड़ चौराहे पर जाकर लोगों को संगीत के माध्यम से मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगी. वहीं जिले में मतदान 19 अप्रैल को होना है.
मतदाता जागरूकरता एक्सप्रेस को जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी
- मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिले में विभिन्न प्रकार की कार्यक्रम किए जा रहे हैं
- इसी कड़ी में शनिवार को जिला मुख्यालय से जिला निर्वाचन आधीकरी अनुराग पटेल और स्वीप प्रभारी प्रियंका निरंजन ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
- यह बस जिले के विभिन्न जगहों पर घूम-घूम कर मतदाताओं को संगीत के माध्यम से मतदान के लिए प्रेरित करेंगी
जनपद में 2014 के लोकसभा चुनाव में 58.5 प्रतिशत मतदान यहां पर हुआ था, उसी को बढ़ाने को लेकर कार्यक्रम किया जा रहा है. ये बसें निर्वाचन आयोग की तरफ से आई हैं. ये जनपद के विभिन्न जगहों पर जाकर संगीत के माध्यम से लोगों को जागरुक करेंगी. बस के साथ दो एलईडी गाड़ियां हैं, यह भी उनके साथ चौराहे-चौराहे पर लोगों को प्रेरित करेंगी. जिससे 2019 के लोकसभा में 19 मई को ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान कर सकें.
अनुराग पटेल, जिला निर्वाचन अधिकारी