मिर्जापुर: भोजपुरी गाने पर वीडियो रील बनाने में मिर्जापुर के होमगार्ड कमांडेंट वीके सिंह व्यस्त हैं. वह अपनी पत्नी के साथ नाव पर वर्दी में बैठकर वीडियो शूट करवा रहे हैं. पत्नी गाना गा रही हैं और होमगार्ड कमांडेंट गाने पर एक्टिंग पर करते नजर आ रहे हैं. इस भोजपुरी गाने का बोल हैं सांवली सुरतिया पर मीठा मुस्कान बा, अरे ब्यूटी से ढेर इनका ड्यूटी के ध्यान बा, अरे चौड़ा सीना देहन के मन मोहियारे सैया मोर सिपाहिया रे 24 घंटा ड्यूटी करे. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटरो रहा है. (Viral video of Mirzapur Home Guard Commanded VK Singh). होमगार्ड कमांडेंट वी के सिंह मिर्जा में तैनात हैं.
उत्तर प्रदेश के वर्दीधारियों में रील बनाने की होड़ मची हुई है. ताजा मामला मिर्जापुर जनपद के जिला होमगार्ड कमांडेंट का है. मिर्जापुर होमगार्ड कमांडेड वीके सिंह वर्दी में पत्नी के साथ नाव पर रील बनवाने में व्यस्त दिखाई दे रहे हैं. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है नदी में नाव है. नाव पर अपनी पत्नी के साथ होमगार्ड कमांडेंट वीके सिंह वर्दी में बैठे हुए हैं. पत्नी भोजपुरी में गाना गाते दिखाई दे रही हैं.
वायरल हो रहे 36 सेकंड के वीडियो में होमगार्ड कमांडेंट की पत्नी भोजपुरी गाना गा रही हैं. होमगार्ड कमांडेड वीके सिंह गाने पर एक्टिंग करते दिखाई दे रहे हैं. पत्नी भोजपुरी में गाना गा रही है- सांवली सुरतिया पर मीठा मुस्कान बा, अरे ब्यूटी से ढेर इनका ड्यूटी के ध्यान बा, अरे चौड़ा सीना देहन के मन मोहियारे सैया मोर सिपाहिया रे 24 घंटा ड्यूटी करे.
वायरल वीडियो के मामले में मिर्जापुर होमगार्ड कमांडेड वीके सिंह से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गयी, तो संपर्क नहीं हो पाया. वीडियो तो वीके सिंह का ही है. किस लोकेशन का है. किस दिन शूट किया गया है. इसकी जानकारी अभी नहीं हो पायी है. वर्दी में पत्नी के साथ इस तरह का वीडियो सामने आने के बाद मिर्जापुर होमगार्ड कमांडेड वीके सिंह विवादों में आ गये हैं. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें- लखनऊ दारोगा हत्या मामले में पत्नी का बड़ा खुलासा : बोली- पति के कई लड़कियों से थे अवैध संबंध, घर पर लाते थे प्रॉस्टिट्यूट