मिर्जापुर : लालगंज थाना क्षेत्र के पतुलकी गांव के सामने निर्माणाधीन फोरलेन सड़क के नाली का पैनल गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे-7 पर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई.
नेशनल हाईवे-7 रीवा रोड टेंगरा मोड़ वाराणसी से हनुमना बॉर्डर मध्य प्रदेश तक फोरलेन किया जा रहा है. निर्माणाधीन फोरलेन सड़क पर पतुलकी गांव के सामने बनाए जा रहे ओवर ब्रिज के पास रविवार को निर्माणाधीन नाली का पैनल गिर गया. इससे पानी लेकर आ रही 12 वर्षीय बच्ची पारो उसकी चपेट में आ गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज ले गए, जहां डॉक्टरों ने पारो को मृत घोषित कर दिया. इससे परिवार में कोहराम मच गया.
बच्ची की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने राजमार्ग-7 पर घंटो निर्माण करा रही डीबीएल कम्पनी के खिलाफ जाम लगा दिया .सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है.