मिर्जापुर : जिले में सातवीं आर्थिक जनगणना को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम सुशील कुमार पटेल के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई. बैठक में आर्थिक जनगणना में लगाई गई टीम भी शामिल हुई. इस जनगणना के लिए जनपद में 2022 प्रगणक और 352 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. यह टीम घर-घर जाकर आर्थिक जनगणना के डाटा जुटाएगी.
- जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम के नेतृत्व में बैठक का आयोजन हुआ.
- डीएम ने बैठक में शामिल प्रगणकों और पर्यवेक्षकों से जनगणना को लेकर चर्चा की.
- इस बार की जनगणना में वेंडर और ठेले वालों को भी शामिल किया गया है.
- जनगणना का कार्य मार्च 2020 तक पूरा कर लिया जाएगा.
पढ़ें: हवाओं ने गलन बढ़ाई-बारिश ने ठंड, घरों में दुबके मिर्जापुर के लोग
जनपदवासी परिवार के सभी सदस्यों की सही-सही सूचनाएं अंकित कराएं, ताकि जनगणना के सही आंकड़े इकट्ठा हो सकें. आर्थिक गणना का लाभ देश में संचालित की जाने वाली विभिन्न प्रकार की योजनाओं को बनाने में किया जाता है. वहीं आर्थिक गणना पवित्र और वास्तविक होनी चाहिए.
-सुशील कुमार पटेल, डीएम