ETV Bharat / state

मिर्जापुर: कर्णावती नदी में पूजा सामग्री बहाने गए 2 बच्चे डूबे, मौत - कर्णावती नदी में डूबने से 2 बच्चों की मौत

मिर्जापुर में कर्णावती नदी में डूबने से 2 फुफेरे भाइयों की मौत हो गई. घटना की दोनों रुद्राभिषेक के पूजा में माला-फूल व अन्य पूजन सामग्री को प्रवाहित करने के लिए नदी में गए थे. जहां डूबने से दोनों की मौत हो गई.

प्रतिकात्मक चित्र.
प्रतिकात्मक चित्र.
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 1:24 PM IST

मिर्जापुर: विंध्याचल थाना क्षेत्र के कर्णावती नदी में डूबने से दो फुफेरे भाइयों की मौत हो गई. दोनों रुद्राभिषेक के पूजा में माला-फूल व अन्य पूजन सामग्री को प्रवाहित करने के लिए नदी में गए थे. एक का पैर फिसलने से पानी में गिर जाने के बाद दूसरे ने बचाने की कोशिश की, लेकिन दोनों पानी में डूब गए.

घटना की जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चों को पानी से बाहर निकाला और आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. बच्चों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामला दर्ज कर लिया है.

विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के अरगीसरपत्ती महुआरी खुर्द में दो बच्चे कर्णावती नदी में सुबह डूबे गये. बताया जा रहा है घर में शुक्रवार को रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया था. शनिवार सुबह सत्यम अपने फुफेरे भाई ऋषि चौबे के साथ कर्णावती नदी में पूजन सामग्री प्रवाहित करने गए थे. इस दौरान ऋषि चौबे का पैर फिसलने से गहरे पानी चले गए. उन्हें बचाने के लिए सत्यम कूद पड़े और सत्यम भी नदी में डूब गया. शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोग वहां पहुंचे और परिजनों को सूचना दी. परिजन दोनों को बाहर निकालकर विंध्याचल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने मंडलीय अस्पताल मिर्जापुर रेफर कर दिया. जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. दोनों की मौत से परिवार में कोहरा मचा हुआ है.

रक्षाबंधन के पहले हुए इस हादसे से पूरे परिवार के साथ गांव में मातम सा फैल गया है. हर कोई गमगीन है. फुफेरा भाई ऋषि चौबे सीतामढ़ी भदोही का रहने वाला था. दोनों अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


इसे भी पढे़ं- मिर्जापुर: डूबने से बच्चों की मौत, मंत्री ने पीड़ित परिवार को दिया 3 लाख का मुआवजा

मिर्जापुर: विंध्याचल थाना क्षेत्र के कर्णावती नदी में डूबने से दो फुफेरे भाइयों की मौत हो गई. दोनों रुद्राभिषेक के पूजा में माला-फूल व अन्य पूजन सामग्री को प्रवाहित करने के लिए नदी में गए थे. एक का पैर फिसलने से पानी में गिर जाने के बाद दूसरे ने बचाने की कोशिश की, लेकिन दोनों पानी में डूब गए.

घटना की जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चों को पानी से बाहर निकाला और आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. बच्चों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामला दर्ज कर लिया है.

विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के अरगीसरपत्ती महुआरी खुर्द में दो बच्चे कर्णावती नदी में सुबह डूबे गये. बताया जा रहा है घर में शुक्रवार को रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया था. शनिवार सुबह सत्यम अपने फुफेरे भाई ऋषि चौबे के साथ कर्णावती नदी में पूजन सामग्री प्रवाहित करने गए थे. इस दौरान ऋषि चौबे का पैर फिसलने से गहरे पानी चले गए. उन्हें बचाने के लिए सत्यम कूद पड़े और सत्यम भी नदी में डूब गया. शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोग वहां पहुंचे और परिजनों को सूचना दी. परिजन दोनों को बाहर निकालकर विंध्याचल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने मंडलीय अस्पताल मिर्जापुर रेफर कर दिया. जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. दोनों की मौत से परिवार में कोहरा मचा हुआ है.

रक्षाबंधन के पहले हुए इस हादसे से पूरे परिवार के साथ गांव में मातम सा फैल गया है. हर कोई गमगीन है. फुफेरा भाई ऋषि चौबे सीतामढ़ी भदोही का रहने वाला था. दोनों अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


इसे भी पढे़ं- मिर्जापुर: डूबने से बच्चों की मौत, मंत्री ने पीड़ित परिवार को दिया 3 लाख का मुआवजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.