मिर्जापुरः जिले में पुआल की आग से झुलसकर तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पुआल के पास बच्चे मूंगफली भून रहे थे, इस बीच अचानक पुआल में आग लग गई. पुआल की आग बुझाने के चक्कर में तीनों बच्चों की झुलसकर मौत हो गई.
मड़िहान थाना क्षेत्र के पचोखरा निवासी जितेंद्र की बेटी सुनैना (7) पुआल के पास मूंगफली भून रही थी. पास में ही रानी (3), हर्षित (5) थे. घर के लोग खेती किसानी के काम जुटे थे. इस बीच अचानक पुआल में आग लग गई. तीनों बच्चे आग बुझाने के चक्कर में झुलस गए. जब पुआल से आग की बड़ी-बड़ी लपटे उठने लगीं तो ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई.
दौड़कर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह तीन बच्चों को जल रहे पुआल से बाहर निकाला. तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी. तीन बच्चों की मौत से घर में कोहराम मच गया. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी रामनिवास सिंह मौके पर पहुंच गए. तीनों मासूम बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक बड़ी बेटी सुनैना मूंगफली भून रही थी. पास के पुआल में अचानक आग लग गई, इस वजह से तीनों बच्चे आग की चपेट में आ गए. हादसे की सूचना पर उप जिलाधिकारी मड़िहान भी पहुंच गए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप