मिर्जापुर : मिर्जापुर के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में आठवीं की छात्रा की शनिवार सुबह सांस से संबंधित शिकायत के बाद मौत हो गई. छात्रा के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर इलाज कराने में लापरवाही का आरोप लगाया है. बीएसए गौतम प्रसाद का कहना है कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जांच के बाद पता चलेगा कि मौत स्वभाविक थी या इलाज में लापरवाही से हुई है. उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह अचानक छात्रा का तबीयत खराब हुई थी. मंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
मिर्जापुर मंझवा के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की कक्षा आठ की छात्रा मुस्कान की अचानक तबियत खराब होने से मृत्यु हो गई. छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वॉर्डन से बातचीत के बाद बीएसए गौतम प्रसाद ने बताया कि छात्रा की तबियत अचानक शनिवार सुबह खराब हुई थी. उसे कछवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया. मंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई.
छात्रा की मां संजू ने समेत परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगया है . तनु ने कहा कि 18 जनवरी को मुस्कान घर से विद्यालय आई थी. उनका कहना है कि जब उनकी बेटी की तबीयत खराब हुई तभी स्कूल प्रबंधन को सूचना देनी चाहिए थी. शनिवार सुबह 11:00 बजे अस्पताल आने पर पता चला कि मुस्कान की मौत हो गई है. बीएसए गौतम प्रसाद ने कहा कि लापरवाही के आरोपों की जांच की जा रही है. वॉर्डन से पूछताछ की गई है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.
पढ़ें : Mirzapur में वन विभाग के वाचर की जंगल में धारदार हथियार से हत्या