मिर्जापुर: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. वहीं जिले के 108 और 102 के एंबुलेंस कर्मियों को कोरोना सुरक्षा किट उपलब्ध नहीं कराया गया है. इससे नाराज कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया.
दरअसल, जीवनदायी स्वास्थ्य विभाग यानी 108 और 102 के एंबुलेंस कर्मचारी संघ ने मंगलवार को 12:00 बजे से कार्य बहिष्कार कर दिया. उनका कहना है कि जनवरी से अबतक की सैलरी नहीं मिली है और न ही कोरोना से लड़ने के लिए कोई सुरक्षा किट उपकरण मिला है. हम लोग कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रहे हैं. किसी को यह पता नहीं हैं कि किसको कोरोना हुआ है.
कार्य बहिष्कार की सूचना मिलते ही अधिकारियों के हाथ-पांव फूलने लगे. सीओ सिटी सुधीर कुमार और सीएमओ ओपी तिवारी ने कार्य बहिष्कार कर रहे कर्मचारियों से वार्ता की. सुरक्षा किट उपलब्ध कराए जाने के आश्वासन पर एंबुलेंस कर्मचारी मान गए. इस बीच दो घंटे तक एंबुलेंस कर्मचारियों ने कार्य नहीं किया.
सीएमओ ओपी तिवारी ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पूरा स्वास्थ्य विभाग जी-जान से लगा हुआ है. इनको कोई समस्या थी तो हमसे बात करते. उन्होंने बिना बताए कार्य बहिष्कार कर दिया. इनकी मांग है ग्लब्स, सैनिटाइजर और मास्क की, वह उपलब्ध करा दिया गया है. हर गाड़ियों में 10 मास्क, एक सैनिटाइजर, 10 ग्लब्स दिया जा रहा है.