ETV Bharat / state

बारामूला में आतंकवादियों से लोहा लेते शहीद हुए मिर्जापुर के रवि सिंह

author img

By

Published : Aug 19, 2020, 1:31 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले का रहने वाला लाल रवि सिंह जम्मू-कश्मीर के बारमूला में शहीद हो गया. आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मारने के बाद जवान ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी.

etv bharat
बारामूला में शहीद हुआ मिर्जापुर का लाल.

मिर्जापुर: जिले का सपूत जम्मू-कश्मीर के बारमूला में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गया. आतंकियों के खात्मे के लिए जारी ऑपरेशन के दौरान दो आतंकवादियों को मारने के बाद देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी. शहीद रवि सिंह जिगना थाना क्षेत्र स्थित गौरा गांव के रहने वाले थे. सेना के अधिकारियों ने घर वालों को रवि के शहीद होने की जानकारी दी है. वहीं बुधवार को शहीद का शव श्रीनगर से उसके पैतृक आवास पहुंचेगा.

बारामूला के पटन में हुए शहीद
जिगना थाना क्षेत्र के गौरा गांव के संजय सिंह का एकलौता बेटा रवि सिंह कश्मीर में बारामूला के पटन सेक्टर में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए. बताया जाता है कि 17 अगस्त की शाम मध्य प्रदेश के सीधी जिले के रहने वाले जवान आकाश ने शहीद रवि के पिता को फोन कर जानकारी दी कि आतंकवादियों से मुठभेड़ में रवि को गोली लगी है. गोली लगने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया, फिर रात में लगभग एक बजे उसी कंपनी के कर्नल ने शहीद रवि सिंह के पिता को शहीद होने कि जानकारी दी.

2013 में सेना में हुए थे भर्ती
रवि सिंह 2013 में सेना के 13 ग्रेनेडियर 29 राष्ट्रीय रायफल में जबलपुर से भर्ती हुए थे. रवि 13 फरवरी को चचेरे भाई की शादी में घर आए थे और एक माह घर पर छुट्टी बिताने के बाद 13 मार्च को घर से चले गए थे. बारामूला के पटन पोस्ट पर 24 माह से तैनात रवि सिंह देश की सुरक्षा करते हुए मंगलवार को शहीद हो गए. परिजनों ने बताया कि सोमवार को दिन में 11.30 बजे रवि ने माता रेखा सिंह और पत्नी प्रियंका सिंह से फोन पर बात की थी. सोमवार को दिन में 1 बजे जब परिजनों ने फिर फोन किया, तो रवि सिंह ने बताया कि फोन रखिए, हम आपरेशन में जा रहे हैं लौट कर आएंगे 8 बजे तब बात करेंगे.

2011 में पास किया था इंटर
शहीद रवि सिंह ने वर्ष 2011 में मौनी स्वामी इंटर कॉलेज श्रीनिवास धाम छानबे से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की थी. रामदेव पीजी कॉलेज जंगीगंज भदोही से बिजनेस मैनेजमेंट बीबीए का कोर्स कर करियर बनाना चाहते थे, मगर इनका इस बीच सीआरपीएफ में सेलेक्शन हो गया. शहीद रवि सिंह का पार्थिव शरीर बुधवार को उनके पैतृक गांव पहुंचेगा. रवि के शहीद हो जाने से पूरे गांव में शोक की लहर है और अधिकारियों का आना जाना रवि सिंह के गांव शुरू हो गया है.

मिर्जापुर: जिले का सपूत जम्मू-कश्मीर के बारमूला में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गया. आतंकियों के खात्मे के लिए जारी ऑपरेशन के दौरान दो आतंकवादियों को मारने के बाद देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी. शहीद रवि सिंह जिगना थाना क्षेत्र स्थित गौरा गांव के रहने वाले थे. सेना के अधिकारियों ने घर वालों को रवि के शहीद होने की जानकारी दी है. वहीं बुधवार को शहीद का शव श्रीनगर से उसके पैतृक आवास पहुंचेगा.

बारामूला के पटन में हुए शहीद
जिगना थाना क्षेत्र के गौरा गांव के संजय सिंह का एकलौता बेटा रवि सिंह कश्मीर में बारामूला के पटन सेक्टर में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए. बताया जाता है कि 17 अगस्त की शाम मध्य प्रदेश के सीधी जिले के रहने वाले जवान आकाश ने शहीद रवि के पिता को फोन कर जानकारी दी कि आतंकवादियों से मुठभेड़ में रवि को गोली लगी है. गोली लगने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया, फिर रात में लगभग एक बजे उसी कंपनी के कर्नल ने शहीद रवि सिंह के पिता को शहीद होने कि जानकारी दी.

2013 में सेना में हुए थे भर्ती
रवि सिंह 2013 में सेना के 13 ग्रेनेडियर 29 राष्ट्रीय रायफल में जबलपुर से भर्ती हुए थे. रवि 13 फरवरी को चचेरे भाई की शादी में घर आए थे और एक माह घर पर छुट्टी बिताने के बाद 13 मार्च को घर से चले गए थे. बारामूला के पटन पोस्ट पर 24 माह से तैनात रवि सिंह देश की सुरक्षा करते हुए मंगलवार को शहीद हो गए. परिजनों ने बताया कि सोमवार को दिन में 11.30 बजे रवि ने माता रेखा सिंह और पत्नी प्रियंका सिंह से फोन पर बात की थी. सोमवार को दिन में 1 बजे जब परिजनों ने फिर फोन किया, तो रवि सिंह ने बताया कि फोन रखिए, हम आपरेशन में जा रहे हैं लौट कर आएंगे 8 बजे तब बात करेंगे.

2011 में पास किया था इंटर
शहीद रवि सिंह ने वर्ष 2011 में मौनी स्वामी इंटर कॉलेज श्रीनिवास धाम छानबे से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की थी. रामदेव पीजी कॉलेज जंगीगंज भदोही से बिजनेस मैनेजमेंट बीबीए का कोर्स कर करियर बनाना चाहते थे, मगर इनका इस बीच सीआरपीएफ में सेलेक्शन हो गया. शहीद रवि सिंह का पार्थिव शरीर बुधवार को उनके पैतृक गांव पहुंचेगा. रवि के शहीद हो जाने से पूरे गांव में शोक की लहर है और अधिकारियों का आना जाना रवि सिंह के गांव शुरू हो गया है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.