मिर्जापुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लॉक डाउन की अपील का जबरदस्त असर है. जिले के धार्मिक स्थल सुनसान पड़े हैं. जहां विंध्याचल धाम नवरात्र के दिनों में गुलजार हुआ करता था वहां सन्नाटा पसरा हुआ है. यहां नवरात्र में लाखों की भीड़ लगी रहती थी, लेकिन बुधवार को लॉकडाउन की वजह से कोई श्रद्धालु नहीं पहुंचा.
मिर्जापुर स्थित विंध्याचल मंदिर में पुजारियों ने माता का शृंगार और आरती किया और फिर मंदिर के कपाट बंद कर दिये . मंदिर पर सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं मंदिर आने-जाने वाले रास्तों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. हर तरफ सन्नाटा ही सन्नाटा दिखाई दिया.
पंडा समाज का कहना है कि कोरोना वायरस की वजह से मंदिर को लॉक डाउन से पहले ही बंद कर दिया गया था. श्रद्धालुओं से अपील किया गया है कि कोई भी श्रद्धालु यहां दर्शन करने न आये, घर पर ही रहकर पूजा पाठ करें. साथ ही कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि नवरात्र में एक भी श्रद्धालु मां का दर्शन करने नहीं आए.
इसे भी पढ़ें-मिर्जापुर: जिला मंडलीय अस्पताल में 10 बेड का आइसोलोशन वार्ड तैयार
पहली बार ऐसा हुआ है कि नवरात्र में एक भी श्रद्धालु नहीं आ रहे हैं. पूरी तरह से लॉक डाउन का समर्थन कर रहे हैं. पंडा समाज भी श्रद्धालुओं से अपील कर रहा है कि कोई भी श्रद्धालु मंदिर पर न आए घर पर ही पूजा-पाठ करें और कोरोना से बचाव करें.
तेजस गिरी, कोषाध्यक्ष पंडा समाज