मिर्जापुर: लोहंदी कला न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंद होने के कारण गर्भवती महिला को अस्पताल के गेट पर बच्चे को जन्म देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर डीएम के निर्देश पर सीएमओ ने बड़ी कार्रवाई की. स्टाफ नर्स और एंबुलेंस के ईएमटी की लापरवाही पर सेवा समाप्त कर दी. वहीं, प्रभारी चिकित्साधिकारी को शो कॉज नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है. कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया.
दरअसल, देहात कोतवाली क्षेत्र के टांडा फाल की रहने वाली पूजा को सोमवार सुबह प्रसव पीड़ा होने पर 102 एंबुलेंस को फोन कर सूचना दी गई. सूचना पर 102 एंबुलेंस कर्मी महिला के घर पहुंचे. एंबुलेंस वाले महिला को न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लोहंदी कला ले आए. यहां अस्पताल का गेट बंद होने पर महिला ने गेट के बाहर बच्चे को जन्म दिया. महिला काफी देर तक अपने परिजनों के साथ अस्पताल गेट के पास पड़ी रही. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने मामले का संज्ञान लिया. वीडियो की जांच मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद को दे दी गई. सीएमओ की जांच में लापरवाही पाई गई. इसमें स्टाफ नर्स व एंबुलेंस के ईएमटी की लापरवाही पर सेवा समाप्त करते हुए और प्रभारी चिकित्साधिकारी को शो कॉज नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है.
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ राजेन्द्र प्रसाद की जांच के दौरान बताया गया कि संविदा स्टाफ नर्स रेनू जोशी प्रसव के समय अनुपस्थित थी, जो इनके कार्यों की घोर लापरवाही प्रदर्शित करता है. उनके द्वारा यह भी बताया गया कि 108 एंबुलेंस ईएमटी द्वारा प्रसूता को बिना स्ट्रेचर के एंबुलेंस से उतार दिया गया और मरीज को बिना डॉक्टर को हैंडओवर किए ही चला गया. ईएमटी अभिषेक कुमार द्वारा वीडियो बनाकर वायरल कर देना कृत्य अत्यन्त ही आपत्तिजनक एवं राजकीय कार्यों के प्रति घोर लापरवाही प्रतीत होता है.
यह भी पढ़ें: लखनऊ में आयुष अस्पतालों के चिकित्सकों ने लोकेशन को लेकर की हेराफेरी