मिर्जापुर: जिले में जिगना थाना क्षेत्र के रन्नोपट्टी गांव के पास मिर्जापुर से प्रयागराज की तरफ जा रही तेज रफ्तार रोडवेज बस की कंटेनर से टक्कर हो गई. चीख-पुकार सुनकर मौके पर स्थानीय लोग पहुंच गए. स्थानीय लोगों ने सभी बस सवारियों को बाहर निकाला. हादसे में 16 यात्री घायल हो गए, जिसमें छह की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
कोहरे की वजह से मिर्जापुर से प्रयागराज की तर तरफ जा रही रोडवेज बस की कंटेनर से टक्कर हो गई. बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला. बस में सवार 16 लोग घायल हो गए, जिसमें से 6 की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. क्रेन की मदद से रोडवेज बस और कंटेनर को सड़क से हटा दिया गया है. इस बीच कुछ समय के लिए सड़क पर आवागमन ठप्प रहा. बस मिर्जापुर से लखनऊ जा रही थी. बस में करीब 50 सवारी यात्रा कर रहे थे.