मिर्जापुर: भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा के साथ मिर्ज़ापुर पहुंचीं प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा ने कहा कि योगी सरकार में माफिया जेल में हैं. एक-एक माफिया का वजन 10 -10 किलो घट गया है. पहले सड़क पर चलना मुश्किल होता था, काफिला देखकर लोग डर जाते थे. आज हवाई चप्पल पहनकर आराम से लोग सड़क पर चल रहे हैं.
कहा कि सपा-बसपा के राज में चीनी मिलों की हालत क्या थी, यह सभी जानते हैं. आज चीनी मिलें योगी सरकार ने चला दी हैं. लाल टोपी लगाकर सपना देख रहे हैं कि हम सत्ता में आएंगे. बहुत सारे रथ निकाल रहे हैं. दो सौ लोग भी नहीं पहुंच पा रहे हैं. बीजेपी की यात्रा में 20-20 हजार लोग शामिल हो रहे हैं. यह बदलाव आया है.
भाजपा की जनविश्वास यात्रा गुरुवार को अहरौरा, जमुई बाजार से होते हुए पाटरी सेंटर चुनार पहुंची. इसका नेतृत्व सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने किया. पाटरी सेंटर चुनार में जनसभा को उन्होंने संबोधित किया. कहा कि भाजपा सरकार में माफिया और गुंडों को चुन-चुनकर जेल में डालने का काम किया जा रहा है. हम समझ नहीं पाते हैं कि जब बुलडोजर चलता है तो सपा के मुखिया का पेट आखिर क्यों फूलता है.
सपा-बसपा के शासनकाल में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी थी. महिलाएं सुरक्षित नहीं थीं. माफिया जेल में नाच-गाना कराते थे. जमीन कब्जा कर लेते थे. किसी की भी दुकान से सामान उठा लेते थे.
उन्होंने कहा कि लाल टोपी लगाकर सपना देख रहे हैं कि हम सत्ता में आएंगे. चार रथ निकाल रहे हैं. 200 लोग भी नहीं पहुंच पा रहे हैं. बीजेपी के कार्यक्रम में 20-20 हजार लोग शामिल हो रहे हैं. यह परिवर्तन हुआ है. साथ ही कहा कि उनको अपना कार्यकाल याद करना चाहिए जो लोग भूले नहीं हैं.
जन विश्वास यात्रा सोनभद्र से अरोरा, मिर्जापुर की पांचों विधानसभा मड़िहान, चुनार ,मंझवा, सदर, छानबे से होते हुए देर शाम प्रयागराज के लिए रवाना हो गई. इस दौरान सांसद विनोद सोनकर, ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल आदि मौजूद थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप