ETV Bharat / state

जितनी बार राहुल गांधी बोलते हैं उतनी बार उनका वोट कम हो जाता है : अरुण सिंह, राज्यसभा सांसद

यूपी के मिर्जापुर पहुंचे राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा सपा-बसपा में दंगे हुआ करते थे. आज योगी सरकार में यह नहीं हो पा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी जहां जाते हैं वहां बंटाधार हो रहा है.

author img

By

Published : Oct 9, 2021, 7:19 PM IST

अरुण सिंह, राज्यसभा सांसद
अरुण सिंह, राज्यसभा सांसद

मिर्जापुर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद अरुण सिंह मिर्जापुर पहुंचे. लखीमपुर खीरी मामले में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि एसआईटी इस मामले की जांच कर रही है और सुप्रीम कोर्ट भी इसको देख रहा है. अपराधी चाहे कोई भी हो कार्रवाई होगी और दोषी को छोड़ा नहीं जायेगा. उन्होंने कांग्रेस, बसपा, सपा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि सपा-बसपा में दंगे हुआ करते थे. आज योगी सरकार में यह नहीं हो पा रहा है. कांग्रेस को लेकर उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के पास कोई मुद्दा नहीं है. राहुल गांधी जहां जाते हैं वहां बंटाधार हो रहा है. राहुल गांधी जितनी बार बोलते हैं उतनी बार उनका वोट कम हो जाता है.

दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद अरुण सिंह शनिवार को अपने गृह जनपद पहुंचे. वहां उन्होंने जिला पार्टी कार्यालय बरौंधा काचर में पत्रकारों से बात करते हुए लखीमपुर खीरी में किसानों के जान गंवाने के मामले में कहा कि एसआईटी इस मामले की जांच कर रही है. सुप्रीम कोर्ट भी इसको देख रहा है. कोई भी हो सभी पर कार्रवाई होगी और दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा. योगी के नेतृत्व में सभी को विश्वास होना चाहिए कि योगी सरकार में कानून राज्य की स्थापना हुई है. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए इस प्रकार की राजनीति कर रही हैं. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का कोई अस्तित्व नहीं है, इसलिए कांग्रेस यहां पर भला नहीं कर सकती है.

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी हिंसा: क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी आशीष मिश्रा से कर रही पूछताछ

सपा-बसपा पर साधा निशाना

सांसद अरुण सिंह ने कहा प्रदेश की जनता जानती है कि योगी जी के नेतृत्व में विकास के क्षेत्र में अच्छा काम हुआ है. सपा-बसपा के समय में उत्तर प्रदेश में जंगलराज हुआ करता था. दो महीने में सैकड़ों दंगे हो जाते थे. मथुरा से पिलखुवा, पिलखुवा से मुजफ्फरनगर तक पहुंचता था और यह देंगे रुकते नहीं थे, थाने कब्जा हुआ करते थे और जला भी दिए जाते थे. यह सभी समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी में हुआ करता था, योगी सरकार में यह नहीं हो पा रहा है.

धीरे-धीरे कांग्रेस समाप्त हो रही है

लखीमपुर खीरी के मामले में लगातार कांग्रेस सरकार हमलवार है. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि जहां-जहां राहुल गांधी जाते हैं वहां बंटाधार हो जाता है. धीरे-धीरे कांग्रेस पार्टी समाप्त हो रही है, पूरे देश में कांग्रेस का सूपड़ा अब साफ हो रहा है. राहुल गांधी असम गए, पश्चिम बंगाल गए लेकिन उन्हें वहां एक भी सीट नहीं मिली. कांग्रेस के लोग उनके नेता खुद मानते हैं कि राहुल गांधी न बोलें, क्योंकि जितनी बार राहुल गांधी बोलते हैं उतनी बार उनका वोट कम हो जाता है. कांग्रेस पर देश का विश्वास खत्म हो गया है. उनके नेताओं का ही राहुल गांधी, प्रियंका गांधी पर विश्वास नहीं है.

मिर्जापुर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद अरुण सिंह मिर्जापुर पहुंचे. लखीमपुर खीरी मामले में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि एसआईटी इस मामले की जांच कर रही है और सुप्रीम कोर्ट भी इसको देख रहा है. अपराधी चाहे कोई भी हो कार्रवाई होगी और दोषी को छोड़ा नहीं जायेगा. उन्होंने कांग्रेस, बसपा, सपा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि सपा-बसपा में दंगे हुआ करते थे. आज योगी सरकार में यह नहीं हो पा रहा है. कांग्रेस को लेकर उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के पास कोई मुद्दा नहीं है. राहुल गांधी जहां जाते हैं वहां बंटाधार हो रहा है. राहुल गांधी जितनी बार बोलते हैं उतनी बार उनका वोट कम हो जाता है.

दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद अरुण सिंह शनिवार को अपने गृह जनपद पहुंचे. वहां उन्होंने जिला पार्टी कार्यालय बरौंधा काचर में पत्रकारों से बात करते हुए लखीमपुर खीरी में किसानों के जान गंवाने के मामले में कहा कि एसआईटी इस मामले की जांच कर रही है. सुप्रीम कोर्ट भी इसको देख रहा है. कोई भी हो सभी पर कार्रवाई होगी और दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा. योगी के नेतृत्व में सभी को विश्वास होना चाहिए कि योगी सरकार में कानून राज्य की स्थापना हुई है. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए इस प्रकार की राजनीति कर रही हैं. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का कोई अस्तित्व नहीं है, इसलिए कांग्रेस यहां पर भला नहीं कर सकती है.

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी हिंसा: क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी आशीष मिश्रा से कर रही पूछताछ

सपा-बसपा पर साधा निशाना

सांसद अरुण सिंह ने कहा प्रदेश की जनता जानती है कि योगी जी के नेतृत्व में विकास के क्षेत्र में अच्छा काम हुआ है. सपा-बसपा के समय में उत्तर प्रदेश में जंगलराज हुआ करता था. दो महीने में सैकड़ों दंगे हो जाते थे. मथुरा से पिलखुवा, पिलखुवा से मुजफ्फरनगर तक पहुंचता था और यह देंगे रुकते नहीं थे, थाने कब्जा हुआ करते थे और जला भी दिए जाते थे. यह सभी समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी में हुआ करता था, योगी सरकार में यह नहीं हो पा रहा है.

धीरे-धीरे कांग्रेस समाप्त हो रही है

लखीमपुर खीरी के मामले में लगातार कांग्रेस सरकार हमलवार है. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि जहां-जहां राहुल गांधी जाते हैं वहां बंटाधार हो जाता है. धीरे-धीरे कांग्रेस पार्टी समाप्त हो रही है, पूरे देश में कांग्रेस का सूपड़ा अब साफ हो रहा है. राहुल गांधी असम गए, पश्चिम बंगाल गए लेकिन उन्हें वहां एक भी सीट नहीं मिली. कांग्रेस के लोग उनके नेता खुद मानते हैं कि राहुल गांधी न बोलें, क्योंकि जितनी बार राहुल गांधी बोलते हैं उतनी बार उनका वोट कम हो जाता है. कांग्रेस पर देश का विश्वास खत्म हो गया है. उनके नेताओं का ही राहुल गांधी, प्रियंका गांधी पर विश्वास नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.