मिर्जापुर : संत कथावाचक चिन्मयानंद की पत्नी प्रियंका पांडे भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता लेने के बाद पहली बार अपने गृह जनपद मिर्जापुर पहुंचीं. 12 साल पहले बीएसपी की सदस्यता ली थी. इसके बाद अब भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता लेने के बाद जनपद में पहुंचने से एक बार राजनीति फिर गरमा गई है. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बसपा में मेरी विचारधारा मैच नहीं हुई और पार्टी का मुझे कुछ समझ में नहीं आया.
मैं सनातन परंपरा से जुड़ी हूं. भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) में मुझे लगाव है, मेरी विचारधारा और पार्टी की विचारधारा एक है इसलिए भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की हूं. भारतीय जनता पार्टी में ही भगवान राम का नाम लिया जाता है और उनका सम्मान किया जाता है. इसलिए मैं भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली हूं, पार्टी अगर मौका देती है तो मैं अपने पति के गृह जनपद की विधानसभा से चुनाव लडूंगी.
लगभग 11 साल बाद प्रियंका पांडे एक बार फिर पार्टी बदल कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. लखनऊ में पार्टी की सदस्यता लेने के बाद पहली बार अपने गृह जनपद यानी मिर्जापुर पहुंचने पर जगह-जगह लोगों ने उनका स्वागत किया.
जिले में सियासी हलचल तेज हो गई है राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चा होने लगी है. होना स्वाभाविक भी है क्योंकि चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने का मतलब मिर्जापुर किसी न किसी विधानसभा के वर्तमान प्रत्याशी का टिकट भी काटा जा सकता है.
इसे भी पढ़ेंः संत चिन्मयानंद की पत्नी प्रियंका पांडे बीजेपी में हुईं शामिल
विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट (Vishwa Kalyan Mission Trust) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्वांचल प्रभारी प्रियंका पांडे मंगलवार को अपने गृह जनपद पहुंचीं. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अभी कुछ दिन पहले भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई हूं. इसलिए प्रेस वार्ता कर मैं खुद बताना चाहती हूं. क्योंकि मैं आपकी बहू हूं और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हूं. अब तक अपने क्षेत्र की जनता से प्यार और सम्मान मिला है एक गुरु मां के नाते, आगे भी इसी तरह से सम्मान मिलता रहे.
पूर्वांचल प्रभारी प्रियंका पांडे ने 12 साल बाद बोली मेरी वहां विचारधारा मैच नहीं हुई और ना ही मुझे पार्टी का काम कुछ समझ में आया क्योंकि हम सनातन परंपरा से जुड़े हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी मुझे लगा कि वो मेरी विचारधारा है वह पार्टी की विचारधारा है इसलिए मैं बीजेपी में आई हूं. इसके पहले मैं किसी पार्टी में नहीं गई हूं.
प्रियंका पांडे के प्रेस वार्ता में नहीं दिखे बीजेपी कार्यकर्ता और सदस्य
कुछ दिन पहले भारतीय जनता पार्टी का लखनऊ में सदस्यता लेने के बाद प्रियंका पांडे मिर्जापुर पहुंची. उन्हें लगा होगा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं मेरे स्वागत में पहुंचेंगे. मगर ऐसा नहीं देखने को मिला जब इसको लेकर सवाल किया गया तो उनका कहना था कि प्रधानमंत्री मोदी का प्रयागराज में कार्यक्रम है कार्यकर्ता वहां गए हैं. ऐसी कोई बात नहीं है. शाम को मैं खुद पार्टी कार्यालय में मिलने जाऊंगी. मुझे बुलाया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप