ETV Bharat / state

मिर्जापुर: बिना मास्क लगाए सड़कों पर चलने वालों से पुलिस ने वसूले 23 लाख रुपये - मिर्जापुर पुलिस ने चलाया अभियान

मिर्जापुर जिले में पुलिस लगातार अभियान चलाकर मास्क न लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और जुर्माना वसूल रही है. जनपद पुलिस ने लगभग 20 हजार लोगों पर मास्क न लगाने को लेकर चालान किया है, जिनसे 23 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है.

mirzapur news
बिना मास्क लगाने पर चालान
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 1:40 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: जिले में बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है. कोरोना महामारी के दौरान लगातार शासन प्रशासन की तरफ से लोगों को मास्क लगाने की सलाह दी जा रही है. इसके बावजूद लोग इसका उल्लंघन कर रहे हैं. वहीं रोजाना पुलिस सख्ती कर मास्क न लगाने वालों से जुर्माना भी वसूल रही है. साथ ही पुलिस लोगों को मास्क देकर जागरूक भी कर रही है.

जिले में लोग कोरोना संक्रमण से बचने के लिए बनाए गए नियमों का सही से पालन नहीं कर रहे हैं. पुलिस ने लगभग 20 हजार लोगों पर मास्क न लगाने को लेकर चालान किया है, जिनसे 23 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है. पुलिस हर दिन चौराहों पर बिना मास्क लगाए लोगों को चेक कर रही है.

etv bharat
मास्क वितरित करती पुलिस.

वहीं सार्वजनिक स्थानों और घर से बाहर बिना मास्क, गमछा, रुमाल या दुपट्टा के निकलने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है. इसके साथ ही लोगों को मास्क बांटकर कोरोना के प्रति जागरूक भी कर रही है.

सीओ सिटी सुधीर कुमार ने बताया कि जबसे मास्क अनिवार्य लगाकर चलना कहा गया है तब सबले आज तक लगभग 20 हजार लोगों से 23 लाख रुपये की वसूली की गयी है. वहीं राहगीरों का कहना है कि पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. बिना मास्क लगाकर चलने वालों के खिलाफ 500 रुपये का चालान कर रही है. पुलिस अच्छा काम कर रही है.

मिर्जापुर: जिले में बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है. कोरोना महामारी के दौरान लगातार शासन प्रशासन की तरफ से लोगों को मास्क लगाने की सलाह दी जा रही है. इसके बावजूद लोग इसका उल्लंघन कर रहे हैं. वहीं रोजाना पुलिस सख्ती कर मास्क न लगाने वालों से जुर्माना भी वसूल रही है. साथ ही पुलिस लोगों को मास्क देकर जागरूक भी कर रही है.

जिले में लोग कोरोना संक्रमण से बचने के लिए बनाए गए नियमों का सही से पालन नहीं कर रहे हैं. पुलिस ने लगभग 20 हजार लोगों पर मास्क न लगाने को लेकर चालान किया है, जिनसे 23 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है. पुलिस हर दिन चौराहों पर बिना मास्क लगाए लोगों को चेक कर रही है.

etv bharat
मास्क वितरित करती पुलिस.

वहीं सार्वजनिक स्थानों और घर से बाहर बिना मास्क, गमछा, रुमाल या दुपट्टा के निकलने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है. इसके साथ ही लोगों को मास्क बांटकर कोरोना के प्रति जागरूक भी कर रही है.

सीओ सिटी सुधीर कुमार ने बताया कि जबसे मास्क अनिवार्य लगाकर चलना कहा गया है तब सबले आज तक लगभग 20 हजार लोगों से 23 लाख रुपये की वसूली की गयी है. वहीं राहगीरों का कहना है कि पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. बिना मास्क लगाकर चलने वालों के खिलाफ 500 रुपये का चालान कर रही है. पुलिस अच्छा काम कर रही है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.