मिर्जापुर: जिले में बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है. कोरोना महामारी के दौरान लगातार शासन प्रशासन की तरफ से लोगों को मास्क लगाने की सलाह दी जा रही है. इसके बावजूद लोग इसका उल्लंघन कर रहे हैं. वहीं रोजाना पुलिस सख्ती कर मास्क न लगाने वालों से जुर्माना भी वसूल रही है. साथ ही पुलिस लोगों को मास्क देकर जागरूक भी कर रही है.
जिले में लोग कोरोना संक्रमण से बचने के लिए बनाए गए नियमों का सही से पालन नहीं कर रहे हैं. पुलिस ने लगभग 20 हजार लोगों पर मास्क न लगाने को लेकर चालान किया है, जिनसे 23 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है. पुलिस हर दिन चौराहों पर बिना मास्क लगाए लोगों को चेक कर रही है.
वहीं सार्वजनिक स्थानों और घर से बाहर बिना मास्क, गमछा, रुमाल या दुपट्टा के निकलने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है. इसके साथ ही लोगों को मास्क बांटकर कोरोना के प्रति जागरूक भी कर रही है.
सीओ सिटी सुधीर कुमार ने बताया कि जबसे मास्क अनिवार्य लगाकर चलना कहा गया है तब सबले आज तक लगभग 20 हजार लोगों से 23 लाख रुपये की वसूली की गयी है. वहीं राहगीरों का कहना है कि पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. बिना मास्क लगाकर चलने वालों के खिलाफ 500 रुपये का चालान कर रही है. पुलिस अच्छा काम कर रही है.