मिर्जापुर: कछवां थाना क्षेत्र के मझवां गांव में पुलिस ने लूट, चोरी, गोकशी में शामिल गैंगस्टर के अपराधी पर बड़ी कार्रवाई की है. अपराध के द्वारा बनाए गए संपत्ति को जिला अधिकारी के आदेश पर मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक ने गैंगस्टर के अपराधी जवाहीर सेठ का निर्माणाधीन 29 लाख के आलीशान मकान को सील कर दिया है. मकान कुर्क करने के दौरान कोई हिंसा न हो इसके लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल मौजूद रही. आरोपी जवाहीर सेठ फिलहाल जेल में है. अभी इसके अवैध संपत्ति की जांच की जा रही है.
अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अभियान चला रही है और कार्रवाई भी कर रही है. जिले में पुलिस ने कंछवा थाना क्षेत्र के मझवा गांव में पेशेवर गो तस्कर गिरोह के सरगना व लूट, चोरी में शामिल अपराधी जवाहीर सेठ के निर्माणाधीन आलीशान मकान को भारी संख्या में पुलिस बल और ग्रामीणों के मौजूदगी में सील कर दिया है. जांच में पता चला कि जवाहीर सेठ पेशेवर अपराधी है.
दर्ज हैं कई मुकदमे
थाना प्रभारी कछवां के रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक के अनुमोदन पर जिलाधिकारी के आदेश पर गो तस्कर गिरोह के सरगना गैंगस्टर जवाहीर सेठ की अचल सम्पति, जिसकी कीमत करीब 29 लाख रुपये है, उसे जब्त कर सील कर दिया गया है. इस अपराधी के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं.
अन्य अपराधियों पर भी होगी कार्रवाई
अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि यह गैंगस्टर एक्ट के तहत सम्पत्ति को सील किया गया है. जिला अधिकारी के आदेश के क्रम में अवैध रुप से अर्जित की गई सम्पत्ति में एक मकान जिसकी अनुमानित कीमत 29 लाख रुपये है, पुलिस व तहसीलदार अधिकारी की मौजूदगी में मंगलवार को कुर्क करते हुए सील कर दिया गया है. इससे अपराधियों में एक मैसेज जाएगा, साथ ही अभी और लोगों की जांच की जा रही है, उनके खिलाफ भी जनपद में कार्रवाई की जाएगी.