ETV Bharat / state

मिर्जापुर: पुरानी रंजिश में हुई थी युवक की हत्या, 3 हत्यारोपी गिरफ्तार - mirzapur crime news

मिर्जापुर में चार दिन पूर्व हुई युवक की हत्या की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया. तीनों हत्यारोपियों ने पुरानी रंजिश में युवक की हत्या करने की बात कबूली है.

मिर्जापुर में युवक की हत्या का खुलासा
मिर्जापुर में युवक की हत्या का खुलासा
author img

By

Published : Jul 18, 2021, 10:31 PM IST

मिर्जापुर: विंध्याचल के अष्टभुजा पहाड़ी पर चार दिन पूर्व हुई युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. हत्या के आरोप में तीन अभियुक्तों को हत्या में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक हत्या पुरानी रंजिश को लेकर हुई थी. मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था. टीम बनाकर इस मामले की जांच की गई. पुलिस ने तीन अभियुक्तों को निशानदेही पर टोल टैक्स के पास से गिरफ्तार किया है.

दरअसल, मिर्जापुर के अष्टभुजा पहाड़ी में 15 जुलाई को एक युवक का शव तालाब में पाए जाने पर सनसनी फैल गई थी. युवक की पहचान सुनील पुत्र हिंचलाल ग्राम गोपालपुर मड़गुडा थाना विंध्याचल के रूप में हुई. शव पर चोट के निशान पाए जाने पर हत्या की आशंका जाहिर की गई थी. पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी. तफ्तीश के दौरान पुलिस ने अष्टभुजा में निर्माणाधीन टोल प्लाजा के पास से तीन युवक अमित विक्रम सिंह, हर्ष विक्रम सिंह और मोहित गिरी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में तीनों ने युवक सुनील की हत्या का जुर्म स्वीकार किया है.

इसे भी पढ़ें-खुलासाः अलकायदा के आतंकियों ने चंदौली से खरीदे थे असलहे

हत्यारोपी अमित विक्रम सिंह ने बताया कि मृतक सुनील के परिवार और उनके परिवार के मध्य पुरानी रंजिश चली आ रही थी. आरोप लगाया कि साल 2012 में उनके चाचा लाखन सिंह को सुनील के परिजनों ने मारा-पीटा था, जिससे उनका मानसिक संतुलन सही नहीं है. वह अर्ध विक्षिप्त की तरह जीवन गुजार रहे हैं. इसी बात का बदला लेने के लिए अमित विक्रम सिंह ने अपने दो अन्य साथी हर्ष विक्रम सिंह व मोहित गिरी के साथ मिलकर सुनील की हत्या कर शव को पास के ही तालाब में फेंक दिया था.

मिर्जापुर: विंध्याचल के अष्टभुजा पहाड़ी पर चार दिन पूर्व हुई युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. हत्या के आरोप में तीन अभियुक्तों को हत्या में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक हत्या पुरानी रंजिश को लेकर हुई थी. मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था. टीम बनाकर इस मामले की जांच की गई. पुलिस ने तीन अभियुक्तों को निशानदेही पर टोल टैक्स के पास से गिरफ्तार किया है.

दरअसल, मिर्जापुर के अष्टभुजा पहाड़ी में 15 जुलाई को एक युवक का शव तालाब में पाए जाने पर सनसनी फैल गई थी. युवक की पहचान सुनील पुत्र हिंचलाल ग्राम गोपालपुर मड़गुडा थाना विंध्याचल के रूप में हुई. शव पर चोट के निशान पाए जाने पर हत्या की आशंका जाहिर की गई थी. पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी. तफ्तीश के दौरान पुलिस ने अष्टभुजा में निर्माणाधीन टोल प्लाजा के पास से तीन युवक अमित विक्रम सिंह, हर्ष विक्रम सिंह और मोहित गिरी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में तीनों ने युवक सुनील की हत्या का जुर्म स्वीकार किया है.

इसे भी पढ़ें-खुलासाः अलकायदा के आतंकियों ने चंदौली से खरीदे थे असलहे

हत्यारोपी अमित विक्रम सिंह ने बताया कि मृतक सुनील के परिवार और उनके परिवार के मध्य पुरानी रंजिश चली आ रही थी. आरोप लगाया कि साल 2012 में उनके चाचा लाखन सिंह को सुनील के परिजनों ने मारा-पीटा था, जिससे उनका मानसिक संतुलन सही नहीं है. वह अर्ध विक्षिप्त की तरह जीवन गुजार रहे हैं. इसी बात का बदला लेने के लिए अमित विक्रम सिंह ने अपने दो अन्य साथी हर्ष विक्रम सिंह व मोहित गिरी के साथ मिलकर सुनील की हत्या कर शव को पास के ही तालाब में फेंक दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.