ETV Bharat / state

बिना मास्क घूम रहे लोग, आखिर कैसे रुकेगा कोरोना का कहर

author img

By

Published : Mar 18, 2021, 12:11 PM IST

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में लोग कोरोना से बेखबर होकर बिना मास्क के घूम रहे हैं. पुलिसकर्मी हों, आशा कार्यकर्ता हो अस्पताल में तैनात होमगार्ड के जवान सभी बिना मास्क कैमरे में कैद हुए.

कोरोना के नियम का नही हो रहा पालन
कोरोना के नियम का नही हो रहा पालन

मिर्जापुर : देश में फिर से महाराष्ट्र, पंजाब और केरल समेत सात राज्यों में बढ़ते कोरोना के रफ्तार को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट है. जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार जनपद के लोगों से मास्क लगाने और नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं. वहीं नियम पालन कराने वाले पुलिस और स्वास्थ्य विभाग कोरोना को बढ़वा दे रहे हैं. अस्पताल के सुरक्षा में लगे पुलिस और मरीजों को अस्पताल में इलाज के लिए ले आ रहीं आशा कार्यकर्ता के साथ सड़क पर चलने वाले लोग तक मास्क लगाना सही नहीं समझ रहे हैं. लोग बिना मास्क के ही बाजारों में टहल रहे हैं.

बिना मास्क घूम रहे लोग
कोरोना की दोबारा बढ़ी रफ्तारभारत में एक बार फिर कोरोना महामारी ने दस्तक दे दी है. महीने के भीतर ही कोरोना के नए मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया है. कोरोना के इन बढ़ते मामलों के पीछे सबसे बड़ा कारण लापरवाही माना जा रहा है. आने वाले दिनों में लोगों को इस आपदा से बचाने के लिए जिलाधिकारी प्रवीण लक्षकार ने लोगों से मास्क लगाने और नियमों का पालन करने का आग्रह किया है. वहीं नियम पालन कराने वाले पुलिस और स्वास्थ्य विभाग कोरोना के प्रति लापरवाह नजर आ रहे हैं. अस्पताल के सुरक्षा में लगे पुलिस और मरीजों को अस्पताल में इलाज के लिए ले आ रहीं आशा कार्यकर्ता के साथ सड़क पर चलने वाले लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं. लोग बिना मास्क के ही अस्पताल में टहल रहे हैं. महिला जिला अस्पताल में बनी पुलिस चौकी के सिपाही तक मास्क नहीं लगाते हैं. जिला अस्पताल की सुरक्षा में लगे होमगार्ड तक बिना मास्क लगाये नजर आए. जिले में 60 वर्ष से ऊपर वालों का हो रहा टीकाकरणजिला अधिकारी ने बताया कि इस समय 60 वर्ष के ऊपर वालों का जिले में टीकाकरण किया जा रहा है. कोरोना से बचने के लिए लगाए जा रहे टीकाकरण में बढ़-चढ़कर लोग अपनी भागीदारी खुद करें और परिवार, समाज, क्षेत्र और जनपद को सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर टीकाकरण कराएं. जनपद के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण का कार्य चल रहा है. इसके दो डोज लेने के बाद कोरोना की चपेट में आने की संभावना कम हो जाती है. हालांकि जिले में कई दिनों से कोरोना का कोई केस नहीं मिल रहा है.

मिर्जापुर : देश में फिर से महाराष्ट्र, पंजाब और केरल समेत सात राज्यों में बढ़ते कोरोना के रफ्तार को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट है. जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार जनपद के लोगों से मास्क लगाने और नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं. वहीं नियम पालन कराने वाले पुलिस और स्वास्थ्य विभाग कोरोना को बढ़वा दे रहे हैं. अस्पताल के सुरक्षा में लगे पुलिस और मरीजों को अस्पताल में इलाज के लिए ले आ रहीं आशा कार्यकर्ता के साथ सड़क पर चलने वाले लोग तक मास्क लगाना सही नहीं समझ रहे हैं. लोग बिना मास्क के ही बाजारों में टहल रहे हैं.

बिना मास्क घूम रहे लोग
कोरोना की दोबारा बढ़ी रफ्तारभारत में एक बार फिर कोरोना महामारी ने दस्तक दे दी है. महीने के भीतर ही कोरोना के नए मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया है. कोरोना के इन बढ़ते मामलों के पीछे सबसे बड़ा कारण लापरवाही माना जा रहा है. आने वाले दिनों में लोगों को इस आपदा से बचाने के लिए जिलाधिकारी प्रवीण लक्षकार ने लोगों से मास्क लगाने और नियमों का पालन करने का आग्रह किया है. वहीं नियम पालन कराने वाले पुलिस और स्वास्थ्य विभाग कोरोना के प्रति लापरवाह नजर आ रहे हैं. अस्पताल के सुरक्षा में लगे पुलिस और मरीजों को अस्पताल में इलाज के लिए ले आ रहीं आशा कार्यकर्ता के साथ सड़क पर चलने वाले लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं. लोग बिना मास्क के ही अस्पताल में टहल रहे हैं. महिला जिला अस्पताल में बनी पुलिस चौकी के सिपाही तक मास्क नहीं लगाते हैं. जिला अस्पताल की सुरक्षा में लगे होमगार्ड तक बिना मास्क लगाये नजर आए. जिले में 60 वर्ष से ऊपर वालों का हो रहा टीकाकरणजिला अधिकारी ने बताया कि इस समय 60 वर्ष के ऊपर वालों का जिले में टीकाकरण किया जा रहा है. कोरोना से बचने के लिए लगाए जा रहे टीकाकरण में बढ़-चढ़कर लोग अपनी भागीदारी खुद करें और परिवार, समाज, क्षेत्र और जनपद को सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर टीकाकरण कराएं. जनपद के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण का कार्य चल रहा है. इसके दो डोज लेने के बाद कोरोना की चपेट में आने की संभावना कम हो जाती है. हालांकि जिले में कई दिनों से कोरोना का कोई केस नहीं मिल रहा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.