मिर्जापुर : देश में फिर से महाराष्ट्र, पंजाब और केरल समेत सात राज्यों में बढ़ते कोरोना के रफ्तार को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट है. जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार जनपद के लोगों से मास्क लगाने और नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं. वहीं नियम पालन कराने वाले पुलिस और स्वास्थ्य विभाग कोरोना को बढ़वा दे रहे हैं. अस्पताल के सुरक्षा में लगे पुलिस और मरीजों को अस्पताल में इलाज के लिए ले आ रहीं आशा कार्यकर्ता के साथ सड़क पर चलने वाले लोग तक मास्क लगाना सही नहीं समझ रहे हैं. लोग बिना मास्क के ही बाजारों में टहल रहे हैं.
बिना मास्क घूम रहे लोग, आखिर कैसे रुकेगा कोरोना का कहर - मिर्जापुर में कोरोना अपडेट
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में लोग कोरोना से बेखबर होकर बिना मास्क के घूम रहे हैं. पुलिसकर्मी हों, आशा कार्यकर्ता हो अस्पताल में तैनात होमगार्ड के जवान सभी बिना मास्क कैमरे में कैद हुए.
मिर्जापुर : देश में फिर से महाराष्ट्र, पंजाब और केरल समेत सात राज्यों में बढ़ते कोरोना के रफ्तार को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट है. जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार जनपद के लोगों से मास्क लगाने और नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं. वहीं नियम पालन कराने वाले पुलिस और स्वास्थ्य विभाग कोरोना को बढ़वा दे रहे हैं. अस्पताल के सुरक्षा में लगे पुलिस और मरीजों को अस्पताल में इलाज के लिए ले आ रहीं आशा कार्यकर्ता के साथ सड़क पर चलने वाले लोग तक मास्क लगाना सही नहीं समझ रहे हैं. लोग बिना मास्क के ही बाजारों में टहल रहे हैं.