मिर्जापुर: कोरोना संक्रमण के चलते बकरीद के दिन उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन रहेगा, जिसकी वजह से मुस्लिम समुदाय में कुर्बानी और नमाज को लेकर असमंजस बना हुआ है. पीस कमेटी की बैठक में अपील की गई की सामूहिक तौर पर नमाज ना पढ़े और सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी न करें. घर में ही रहकर बकरीद के दिन नमाज पढ़े.
ईद उल-अज़हा यानी बकरीद शनिवार 1 को अगस्त को मनाया जाएगा. शनिवार को उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन रहता है. सरकार के गाइडलाइन जारी करने के बाद मिर्जापुर जिला प्रशासन ने जिला पंचायत सभागार में पीस कमेटी की बैठक कर सरकार की तरफ से जारी की गई गाइडलाइन का पालन करने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की है.
बकरीद की नमाज और कुर्बानी को लेकर शहर काजी ने कहा कि सरकार के गाइडलाइन का पूरा पालन किया जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग में रहकर नमाज पढ़ी जाएगी, जिस तरह से ईद की नमाज पढ़ी गई थी उसी तरह से मुस्लिम भाई से अपील है बकरीद के दिन भी नमाज घर में ही रहकर पढ़ेगे.
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने बताया कि बकरीद से लेकर 15 अगस्त तक कई त्यौहार मनाए जाएंगे, जिसको लेकर यह बैठक की गई है. पहले बकरीद का त्यौहार है इसलिेए मुस्लिम भाइयों के साथ बैठक की गई है. सभी को बकरीद को लेकर जारी गाइडलाइन के बारे में बताया गया है सभी ने नए गाइडलाइन का स्वागत किया है. जिलाधिकारी ने बकरीद को लेकर सभी को शुभकामना भी दी है.