ETV Bharat / state

मिर्जापुर: अवैध रूप से भांग का धंधा कर रहे शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिले में पुलिस ने अवैध रूप से भांग का धंधा कर रहे शख्स को पुलिस ने धर दबोचा है. दरअसल आरोपी ठंडाई में भांग मिलाकर बेचने का काम करता था. मामले में पुलिस ने सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दुकानदार फरार बताया जा रहा है.

भांग का कारोबार करने पर पुलिस ने की कार्रवाई.
author img

By

Published : Jun 3, 2019, 7:28 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: शहर कोतवाली के शुक्ला चौराहे के पास ठंडाई के आड़ में अवैध भांग का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति के घर से पुलिस ने 275 किलो भांग बरामद किया है. इस घटना के बाद से दुकान का मालिक फरार है, हालांकि पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. वहीं एक सेल्समैन को भांग पीसने और बनाने वाली मशीन के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

भांग का कारोबार करने पर पुलिस ने की कार्रवाई.

क्या है मामला

  • शहर कोतवाली के शुक्ला चौराहा के पास ठंडाई के साथ भांग मिलाकर बेचे जाने का कारोबार किया जा रहा था.
  • पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो पुलिस ने यहां छापेमारी की.
  • पुलिस की छापेमारी में यहां से 275 किलो भांग और भांग पीसने वाली मशीन बरामद किया.
  • पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि तीन महीने तक उनके पास भांग बेचने का लाइसेंस था.
  • ठेका समाप्त होने के बाद भूल से भांग की खेप उनके यहां रह गई.
  • वहीं पुलिस ने कछवा निवासी सेल्समैन मनोज कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

मिर्जापुर: शहर कोतवाली के शुक्ला चौराहे के पास ठंडाई के आड़ में अवैध भांग का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति के घर से पुलिस ने 275 किलो भांग बरामद किया है. इस घटना के बाद से दुकान का मालिक फरार है, हालांकि पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. वहीं एक सेल्समैन को भांग पीसने और बनाने वाली मशीन के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

भांग का कारोबार करने पर पुलिस ने की कार्रवाई.

क्या है मामला

  • शहर कोतवाली के शुक्ला चौराहा के पास ठंडाई के साथ भांग मिलाकर बेचे जाने का कारोबार किया जा रहा था.
  • पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो पुलिस ने यहां छापेमारी की.
  • पुलिस की छापेमारी में यहां से 275 किलो भांग और भांग पीसने वाली मशीन बरामद किया.
  • पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि तीन महीने तक उनके पास भांग बेचने का लाइसेंस था.
  • ठेका समाप्त होने के बाद भूल से भांग की खेप उनके यहां रह गई.
  • वहीं पुलिस ने कछवा निवासी सेल्समैन मनोज कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
Intro:मिर्जापुर ठंडाई के आड़ में अवैध भांग का कारोबार करने वाले सपा नेता के घर से पुलिस ने 275 किलो भांग बरामद किया है इस खुलासे के बाद दुकान का मालिक फरार बताया जा रहा है हालांकि पुलिस उनकी तलाश में जुटी है इधर एक सेल्समैन गिरफ्तार का भांग पीसने और बनाने वाली मशीन को पुलिस ने बरामद कर लिया है शहर कोतवाली क्षेत्र के शुक्ला चौराहा के पास का मामला


Body:मिर्जापुर के शहर कोतवाली इलाके के शुक्ला चौराहा के पास से सपा नेता रामू यादव के आवास है बाहर ठंडाई का बेचने का कारोबार करते हैं गर्मी तेज होने कारण यहां भारी तादाद में ग्राहकों का रेला उमड़ता है इधर पुलिस को जानकारी मिली कि ठंडाई के नाम पर रामू यादव भांग का घोल पिलाने का कारोबार करते हैं जिससे शहर में नशेड़ीओं की संख्या में इजाफा हो रहा है इस दुकान पर सपा नेता रामू यादव के यहां जब पुलिस ने छापामारी की तो यहां से भारी मात्रा में भांग के साथ पीसने वाली मशीन को बरामद किया है पुलिस के अनुसार मिश्रम्बू ठंडाई की आड़ में भांग चला रहे भांग के बड़े कारोबार का काम करता है इनके यहां से 2 कुंटल 75 किलो भांग बरामद किया है पूछने पर आरोपी ने बताया कि 3 महीने तक उनके पास भांग बेचने का लाइसेंस था इसलिए इसका कारोबार करते थे बाद में ठेका समाप्त हो जाने के बाद भूल से भाग खेप उनके यहां रखी रह गई। ठंडाई की आड़ में लोग जमकर भांग मिलाया जा रहा है और पैसे वसूले जा रहे हैं पुलिस ने कछवा निवासी सेल्समैन मनोज कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है मालिक के तलाश में जुटा है। अनुमान लगाया जा रहा है जनपद भर में ठंडाई बेचने वाली दुकानों पर यहीं से भांग के सप्लाई की जाती थी क्योंकि 17 किलो पिसी हुई भांग भी बरामद की है पुलिस ने।

Bite-सुधीर कुमार-सी ओ सिटी

जय प्रकाश सिंह
मिर्ज़ापुर
9453881630


Conclusion:
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.