ETV Bharat / state

अनुप्रिया पटेल ने की लोक कला प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान की मांग, लिखा पर्यटन मंत्री को पत्र

केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर में लोक कलाओं व सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के लिए केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्‌डी को पत्र लिखा है. उन्होंने जिले में ‘लोक कला प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान’ (Folk Art Training and Research Institute) की स्थापना की मांग की है.

Etv Bharat
Minister Anupriya Patel
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 5:04 PM IST

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री व मिर्जापुर सांसद अनुप्रिया पटेल ने जिले में लोक कला एवं सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण की सरकार से मांग की है. ‘लोक कला प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान’ की स्थापना के लिए अनुप्रिया पटेल ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्‌डी को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि 'लोक कला प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान’ की स्थापना से मिर्जापुर में लोक कला एवं सांस्कृति विरासत का संरक्षण होगा, युवाओं को रोजगार मिलेगा.

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपने पत्र में लिखा कि मिर्जापुर की सांस्कृतिक विरासत एवं लोक कला का अपना अनूठा महत्व है. मिर्जापुर संस्कृति विरासत का केंद्र रहा है. साहित्य व लोक कला से जुड़े बद्रीनारायण चौधरी, पं. रामचंद्र शुक्ला, पांडेय बेचन शर्मा ‘उग्र’ जैसी महान विभूतियों ने राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रौशन किया है. मिर्जापुर की लोक कला कजली, बिराह, लवनी, लाचारी, बेलवारिया जैसी लोक कला का अपना अलग महत्व है.

उन्होंने कहा कि मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में स्थित मां विंध्यवासिनी के दरबार में लगने वाले मेले में मुख्य आकर्षण का केंद्र यहां की प्रसिद्ध लोक कलाएं होती हैं. विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ विंध्यावासिनी मंदिर में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं. कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए जनपद की प्रसिद्ध लोक गायिका अजीता श्रीवास्तव को हाल ही में पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया हैं.

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि जनपद में ‘लोक कला प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान’ की स्थापना से जनपद की लोक कलाओं एवं सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही लोक कला एवं सांस्कृतिक विरासत से प्रेरित जनपद के युवाओं को रोजगार का मौका भी मिलेगा.

ये भी पढ़ेंः शंकराचार्य की नियुक्ति को लेकर काशी विद्वत परिषद में घमासान, अध्यक्ष और महामंत्री आमने-सामने

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री व मिर्जापुर सांसद अनुप्रिया पटेल ने जिले में लोक कला एवं सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण की सरकार से मांग की है. ‘लोक कला प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान’ की स्थापना के लिए अनुप्रिया पटेल ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्‌डी को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि 'लोक कला प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान’ की स्थापना से मिर्जापुर में लोक कला एवं सांस्कृति विरासत का संरक्षण होगा, युवाओं को रोजगार मिलेगा.

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपने पत्र में लिखा कि मिर्जापुर की सांस्कृतिक विरासत एवं लोक कला का अपना अनूठा महत्व है. मिर्जापुर संस्कृति विरासत का केंद्र रहा है. साहित्य व लोक कला से जुड़े बद्रीनारायण चौधरी, पं. रामचंद्र शुक्ला, पांडेय बेचन शर्मा ‘उग्र’ जैसी महान विभूतियों ने राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रौशन किया है. मिर्जापुर की लोक कला कजली, बिराह, लवनी, लाचारी, बेलवारिया जैसी लोक कला का अपना अलग महत्व है.

उन्होंने कहा कि मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में स्थित मां विंध्यवासिनी के दरबार में लगने वाले मेले में मुख्य आकर्षण का केंद्र यहां की प्रसिद्ध लोक कलाएं होती हैं. विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ विंध्यावासिनी मंदिर में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं. कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए जनपद की प्रसिद्ध लोक गायिका अजीता श्रीवास्तव को हाल ही में पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया हैं.

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि जनपद में ‘लोक कला प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान’ की स्थापना से जनपद की लोक कलाओं एवं सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही लोक कला एवं सांस्कृतिक विरासत से प्रेरित जनपद के युवाओं को रोजगार का मौका भी मिलेगा.

ये भी पढ़ेंः शंकराचार्य की नियुक्ति को लेकर काशी विद्वत परिषद में घमासान, अध्यक्ष और महामंत्री आमने-सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.