ETV Bharat / state

मिर्जापुर पहुंचीं ​​​​​​​मॉरीशस के प्रधानमंत्री की मां, कहा- मॉरीशस और भारतीय संस्कृति में फर्क नहीं - mirzapur news in hindi

बुधवार को मॉरीशस के प्रधानमंत्री की मां सरोजिनी जगन्नाथ मिर्जापुर पहुंचीं​. यहां उन्होंने कहा कि मॉरीशस और भारतीय संस्कृति में अंतर नहीं है. उन्होंने यहां मां विंध्यवासिनी की पूजा की.

ईटीवी भारत
मारीशस प्रधानमंत्री मां सरोजिनी जगन्नाथ मिर्जापुर
author img

By

Published : Apr 20, 2022, 6:08 PM IST

मिर्जापुर: मारीशस के प्रधानमंत्री की मां सरोजिनी जगन्नाथ ने विंध्याचल धाम में मां विंध्यवासिनी की पूजा की. इसके बाद उन्होंने ईटीवी भारत की टीम से हुई खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि भारत और मारीशस की सभ्यताएं एक जैसी हैं. दोनों देशों में कोई अंतर नहीं है. आज मेरा जन्मदिन है और मुझे इस खास दिन पर मां के दर्शन का सौभाग्य मिला. यहां पर आकर बहुत ऊर्जा मिलती है. भारत और मारीशस का पुराना रिश्ता है.

ईटीवी की टीम से बात करतीं मॉरीशस के प्रधानमंत्री की मां सरोजिनी जगन्नाथ
मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद्र कुमार जगन्नाथ इस समय भारत के दौरे पर हैं. उनके साथ परिवार भी आया है. मारीशस के पूर्व राष्ट्रपति अनिरुद्ध जगन्नाथ की पत्नी और वर्तमान प्रधानमंत्री प्रविंद्र जगन्नाथ की मां सरोजिनी जगन्नाथ ने बुधवार को विंध्याचल धाम में पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का विधिवत पूजन किया.
ईटीवी भारत
मां विंध्यवासिनी की पूजा करतीं सरोजिनी जगन्नाथ

प्रधानमंत्री की मां सरोजिनी जगन्नाथ बुधवार दोपहर विंध्याचल धाम के अष्टभुजा गेस्ट हाउस में पहुंची. इसके बाद वो मां विंध्यवासिनी की दोपहर में होने वाली राजश्री आरती में शामिल हुईं. कपाट खुलने पर वो गर्भगृह में पहुंची और मां विन्ध्वासिनी का विधि विधान से पूजा की.

ये भी पढ़ें- मुख्तार और अफजाल अंसारी की संपत्तियों की तलाश करेगा एलडीए, ईडी कसेगा शिकंजा


सरोजिनी जगन्नाथ ने ईटीवी भारत से कहा कि भारत मारीशस की सभ्यता एक जैसी है. दोनों देशों में कोई अंतर नहीं है. मुझे मेरे जन्मदिन पर मां के दर्शन करने का सौभाग्य मिला. यहां का हर पल यादगाररहेगा. यहां आकर मुझे ऊर्जा मिलती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.