ETV Bharat / state

मिर्जापुर: मुंबई से लौटा युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 32

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में कछवां थाना क्षेत्र के जमुआ बाजार में मुंबई से लौटा युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. 15 मई को उसका ब्लड सैम्पल लेकर जांच के लिये भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई है.

corona case in mirzapur
कोरोना पॉजिटिव युवक मुंबई से मिर्जापुर आया था.
author img

By

Published : May 25, 2020, 2:32 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: जिले में कछवां थाना क्षेत्र के जमुआ बाजार में मुंबई से लौटे युवक की रिपोर्ट सोमवार को कोरोना पॉजिटिव आई है. 15 मई को मुंबई से लौटने पर कोरोना संदिग्ध युवक का ब्लड सैम्पल लेकर जांच के लिये भेजा गया था. उसे 20 मई को मिर्जापुर के विंध्याचल में क्वारंटाइन किया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं अब जमुआ बाजार को हॉटस्पॉट घोषित कर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.

कछवा थाना क्षेत्र के जमुआ बाजार में 15 मई को दो युवक ट्रक से मुंबई से आए थे. इसके बाद दोनों को प्राथमिक विद्यालय जमुआ में रखा गया. वहां से विंध्याचल अस्पताल में लाकर क्वारंटाइन किया गया. संदिग्ध होने पर सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया.

सोमवार को आई रिपोर्ट में एक युवक पॉजिटिव पाया गया, जबकि दूसरे युवक को सांस की पुरानी बीमारी की वजह से वाराणसी रेफर कर दिया गया. युवक के पॉजिटिव पाए जाने पर हॉटस्पॉट घोषित होते ही तत्काल पुलिस बल के साथ जमुआ बाजार की दवा की दुकान को छोड़कर सभी दुकानों को बंद करा दिया गया है.

अब मिर्जापुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 32 हो गई, जिसमें से तीन पहले और चार सोमवार को स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. जिले में 25 कोरोना संक्रमित एक्टिव केस हैं. सभी विंध्याचल सामुदायिक अस्पताल और सेम्फोर्ड स्कूल को बनाए गए अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें- मिर्जापुर: दो स्पेशल श्रमिक ट्रेनों के यात्रियों ने किया जमकर हंगामा

मिर्जापुर: जिले में कछवां थाना क्षेत्र के जमुआ बाजार में मुंबई से लौटे युवक की रिपोर्ट सोमवार को कोरोना पॉजिटिव आई है. 15 मई को मुंबई से लौटने पर कोरोना संदिग्ध युवक का ब्लड सैम्पल लेकर जांच के लिये भेजा गया था. उसे 20 मई को मिर्जापुर के विंध्याचल में क्वारंटाइन किया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं अब जमुआ बाजार को हॉटस्पॉट घोषित कर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.

कछवा थाना क्षेत्र के जमुआ बाजार में 15 मई को दो युवक ट्रक से मुंबई से आए थे. इसके बाद दोनों को प्राथमिक विद्यालय जमुआ में रखा गया. वहां से विंध्याचल अस्पताल में लाकर क्वारंटाइन किया गया. संदिग्ध होने पर सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया.

सोमवार को आई रिपोर्ट में एक युवक पॉजिटिव पाया गया, जबकि दूसरे युवक को सांस की पुरानी बीमारी की वजह से वाराणसी रेफर कर दिया गया. युवक के पॉजिटिव पाए जाने पर हॉटस्पॉट घोषित होते ही तत्काल पुलिस बल के साथ जमुआ बाजार की दवा की दुकान को छोड़कर सभी दुकानों को बंद करा दिया गया है.

अब मिर्जापुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 32 हो गई, जिसमें से तीन पहले और चार सोमवार को स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. जिले में 25 कोरोना संक्रमित एक्टिव केस हैं. सभी विंध्याचल सामुदायिक अस्पताल और सेम्फोर्ड स्कूल को बनाए गए अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें- मिर्जापुर: दो स्पेशल श्रमिक ट्रेनों के यात्रियों ने किया जमकर हंगामा

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.