मिर्जापुर: विश्व प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी दरबार में मुंडन कराने आए 6 वर्षीय बच्चे की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई. विंध्याचल थाना क्षेत्र के पक्का घाट पर गंगास्नान करते समय बच्चा नदी में डूब गया. कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने बच्चे का शव बाहर निकाला. मां विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन करने के लिए परिवार प्रयागराज के कोरांव इलाके से आया हुआ था.
विंध्याचल थानाक्षेत्र के पक्का घाट पर रविवार की सुबह लगभग दस बजे गंगा स्नान करते समय छह वर्षीय बच्चें की डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा प्रयागराज जनपद के कोरांव थाना क्षेत्र के झड़वनिया गांव से अनुराग मिश्रा अपने रिश्तेदारों व परिवार के 14 सदस्यों के साथ मां विन्ध्यवासिनी के दर्शन पूजन करने और मुंडन कराने आए थे. दर्शन पूजन करने से पहले सभी सदस्य गंगा स्नान करने के लिए पक्का घाट पर पहुंचे. सभी लोग गंगा स्नान कर रहे थे. तभी स्नान करते समय बच्चे पर किसी का ध्यान नहीं गया और बच्चा विनायक मिश्रा गहरे पानी में चला गया.
बच्चे की डूबने की सूचना पर मौजूद परिवार व स्थानीय लोगों ने शोरगुल शुरू कर दिया. डूबने की सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद गोताखोरों व नाविकों ने डूबे हुए बच्चे की तलाश शुरू कर दी. लगभग साढ़े तीन घण्टे के अथक प्रयास के बाद दोपहर को शव को पानी के बाहर निकाल लिया गया. पानी से बाहर निकालकर बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विंध्याचल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों को तसल्ली नहीं हुई तो डॉक्टरों ने उसे मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया. यहां भी डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. दर्शन पूजन करने आई परिवार की खुशी मातम में बदल गई.
यह भी पढ़ें-राशन लेने गए कार्ड धारक पर कोटेदार के भतीजे ने नुकीले हथियार से किया हमला
थाना विंध्याचल पुलिस ने बताया की अनुराग मिश्रा झड़वनिया थाना कोरांव जनपद प्रयागराज से अपने परिवार के साथ विंध्याचल में दर्शन और मुंडन कराने के लिए आये थे. 6 वर्षीय विनायक मिश्रा का मुंडन होना था. मुंडन के पहले सभी परिवार के लोग गंगा नदी के पक्का घाट पर स्नान करने लगे. इस दौरान नहाते समय विनायक डूब गया. गोताखोरों की मदद से विनायक को पानी से बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया. जहां डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहां पर डॉक्टरों ने बच्चें को मृत घोषित कर दिया. विंध्याचल पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप