मिर्जापुर: जनपद के एक गांव में बुधवार को प्रेमिका की ससुराल पहुंचे प्रेमी ने आत्मदाह की नीयत से पेट्रोल डालकर आग लगा ली. इस आग की घटना में दोनों गंभीर रूप से झुलस गए. इसके बाद प्रेमिका के परिजनों ने उपचार के लिए वाराणसी के अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पति की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक चुनार थाना क्षेत्र (chunar police station area) के एक गांव में बुधवार को एक प्रेमी प्रेमिका की ससुराल पहुंच गया. वह अपनी शादीशुदा प्रेमिका को अपने साथ ले जाना चाहता था. प्रेमिका को ले जाने में असफल होने पर दोनों ने घर के कमरे के अंदर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की नीयत से आग लगा ली. आग की जानकारी होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया. परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग को काबू में किया. तब तक दोनों लोग गंभीर रूप से झुलस चुके थे. परिजनों ने तत्काल प्रेमी प्रेमिका को कबीर चौरा वाराणसी के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान बुधवार की देर रात प्रेमिका की मौत हो गई. वहीं, प्रेमी का बीएचयू वाराणसी में इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार विवाहिता की भाभी का मायका वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में है. मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के एक युवक से उसका प्रेम संबंध था. शादी के बाद विवाहिता मायके चली गई थी. सोमवार को वह अपने ससुराल चुनार थाना क्षेत्र के गांव आई थी. विवाहिता के घर के लोग बाहर काम करने गए थे. जहां बुधवार को दोपहर बाद विवाहिता का प्रेमी भी उसकी ससुराल पहुंच गया. महिला का प्रेमी मौका पाकर कमरे के अंदर घुस गया. जहां दोनों लोगों ने कमरे के अंदर आग लगा ली.
अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि (ASP Mahesh Singh)ने बताया कि आग लगने से दोनों झुलस गये थे. जहां अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई है. प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के भाई के घर पड़ी डकैती का खुलासा, चार बदमाश गिरफ्तार