मिर्जापुर: विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है. विधायक अपने कार्यकाल का लेखा-जोखा भी तैयार कर रहे हैं. जनता के सामने अपने कामों को बेहतर तरीके से रखने और छूटे हुए कामों को जल्द पूरा कराने की जद्दोजहद भी हो रही है. इन सबके बीच ईटीवी भारत खुद विधायकों के पास पहुंचकर उनसे उनके काम का हिसाब किताब ले रहा है. आज हम आपको 'नेता जी के बोल वचन' कार्यक्रम में मिर्जापुर की मंझवा विधानसभा की विधायक सुचिस्मिता मौर्य से रुबरु कराने जा रहे हैं.
उत्तर प्रदेश सरकार के साढ़े चार साल पूरे हो गए हैं. कुछ ही महीने बाद उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होंगे. ऐसे में विधायक अपने इलाके में 5 सालों में कितना काम कराएं और कितना काम बाकी रह गया है. इसको लेकर जब मिर्जापुर मंझवा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी की विधायक सुचिस्मिता मौर्य से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि जितनी उम्मीद की गई थी उससे ज्यादा विकास कार्य कराए गए हैं.
उन्होंने कहा कि बहुत से राजनीतिक पार्टियां और नेता बेलवन पुल और गंगा नदी पर रुके हुए पुल पर राजनीति कर रहे थे, मगर हमारी सरकार ने बेलवन का पुल और रुके हुए गंगा नदी पर भटौली का पुल का काम पूरा कराया है. बालिकाओं की शिक्षा के लिए डिग्री कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा है. विधायक निधि से सैकड़ों इंटरलॉकिंग काम के साथ ही 15 से 20 किलोमीटर की मुख्यमंत्री योजना के अंतर्गत सड़क भी बनी है. 2022 के विधानसभा चुनाव विकास के मुद्दे पर ही लड़ा जाएगा. जनता आशीर्वाद देती है तो इससे ज्यादा अगले वाले विधानसभा में काम कराया जाएगा.
मंझवा विधानसभा 80 के दशक में उत्तर प्रदेश के वीआईपी सीटों में शुमार हुआ करता था. यहां के जीते विधायक मंत्री हुआ करते थे. यहां पर आज भी दो मुद्दे हर चुनाव में बने रहते हैं, कटका रेलवे फाटक और आमघाट रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए कई सालों से जनता मांग कर रही है. साथ ही सिंचाई के लिए पंप कैनाल ज्यादातर खराब रहते हैं. इसको लेकर जब विधायक से सवाल किया गया था उनका कहना था कि ओवर ब्रिज के लिए प्रस्ताव बनाकर दिया गया है. जनता की बात केंद्र तक पहुंच गई है, जल्द ही वादा पूरा होगा. सिंचाई के लिए कई काम कराए गए हैं. थोड़ी बहुत जो बाकी हैं, सिंचाई मंत्री से बात हुई है. जल्द पूरा किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-मझवां विधानसभा: गंगा पंप कैनाल और रेलवे क्रॉसिंग इस चुनाव में बनेगा यहां का मुद्दा
सिंचाई क्षेत्र में हमारी सरकार टेल तक पानी पहुंचाने में कामयाब हुई है. भरपुरा रजवाहा तो खराब चल रही थी, उसको बनवाकर चालू कराया गया है. जो प्रमुख मुद्दे थे वह आम जनता के आशीर्वाद से पूर्ण कराने में पूरी कोशिश की है. शिवगढ़ सीएचसी के लिए बार-बार प्रयास किया जा रहा है. मुख्यमंत्री से लेकर जिला प्रशासन तक के संज्ञान में है. छोटी-छोटी जो समस्या रह गई है, यदि जनता आशीर्वाद देती है आगे उसे पूर्ण कराने की कोशिश की जाएगी.