मिर्जापुर: अहरौरा थाना क्षेत्र के इमिलिया कला गांव में बीती रात पति ने धारदार कुल्हाड़ी से हमला कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया. पति ने इस खौफनाक वारदात को तब अंजाम दिया, जब पत्नी गहरी नींद में सो रही थी. शुक्रवार सुबह जब लोग मौके पर पहुंचे तो हत्या की सूचना मृतका के मायके वालों को दिया. मायके वाले दहेज हत्या का आरोप लगा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि पति राजेश पाल का गुरुवार की रात पत्नी निर्जला पाल से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. लड़ाई के बाद जब पत्नी सो गई तो देर रात राजेश पाल ने धारदार कुल्हाड़ी से उसके गले पर वार कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. चीख-पुकार सुनकर जब तक परिवार और आसपास के लोग इकट्ठा होते तब तक राजेश पाल घटना स्थल से फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें: रिश्तों का कत्ल: बेटे ने पिता को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतारा
दहेज हत्या का आरोप
पुलिस का कहना है कि फरार हत्यारोपी पति की तलाश की जा रही है. मृतक महिला के पिता ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसकी बेटी का विवाह पांच वर्ष पहले राजेश पाल के साथ हुआ था. दहेज में बाइक नहीं मिलने के कारण राजेश अपनी पत्नी को अक्सर मारता-पीटता था. पिता की तहरीर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.