मिर्जापुर: अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन को देखते हुए 5 अगस्त को पूरे उत्तर प्रदेश को हाई अलर्ट किया गया है. मिर्ज़ापुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार शाम को पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ डॉग स्कवायड की मदद से रेलवे प्लेटफार्म पर घंटो चेकिंग अभियान चलाया गया. साथ ही शहर के सड़कों पर फ्लैग मार्च किया गया.
मिर्ज़ापुर पुलिस ने बीते सोमवार को बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स और डॉग स्वायड के साथ रेलवे प्लेटफार्म पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने प्लेटफार्म पर मौजूद संदिग्ध यात्रियों के समानों की चेकिंग भी की. चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ प्लेटफार्म पर खुद पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहे. इससे पहले शहर में पुलिस ने सड़कों पर फ्लैग मार्च भी किया. एसपी धर्मवीर सिंह ने कहा कि पांच अगस्त को अयोध्या में मंदिर का भूमि पूजन है. इसको लेकर प्रदेश में अलर्ट है. कोई आतंकवादी या साम्प्रदायिक माहौल न बिगड़े, इसको लेकर चेकिंग की गई है. साथ ही सड़कों पर फ्लैग मार्च किया गया.
05 अगस्त को प्रधानमंत्री के अयोध्या आगमन को लेकर प्रदेशव्यापी रेड अलर्ट के दृष्टिगत शान्ति और कानून व्यवस्था के लिए असमाजिक तत्वों में भय पैदा करने और संदिग्धों की निगरानी के लिए पैदल मार्च किया गया. सभी थाना प्रभारियों ने पैदल मार्च किया. अराजक तत्वों के बारे मे तत्काल पुलिस को सूचित करने के लिए कहा गया है. लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देकर, प्रशासन द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई.