मिर्जापुर: गत दिनों युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. युवक की हत्या प्रेम-प्रसंग के चलते हुई है. युवक प्रेमिका की शादी होने के बाद भी उसे परेशान कर रहा था. इस पर पति ने पत्नी के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या कर दी. पुलिस ने मृतक की प्रेमिका और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है.
घर से जागरण के लिए निकला था युवक
कटरा कोतवाली सुरेकापुरम के रहने वाला नीरज श्रीवास्तव मोबाइल पार्ट्स के सप्लाई का काम करता था. 27 नवंबर की रात करीब 10ः30 बजे वह परिजनों को जागरण कार्यक्रम में जाने की बात कहकर घर से निकला था. उसके बाद वह वापस नहीं लौटा.
घायलावस्था में मिला था युवक
28 नवम्बर शनिवार की सुबह युवक डंगहर इलाके में गंभीर रूप से घायलावस्था में मिला था. मौके पर पहुंचे परिजन नीरज को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. सूचना पर एसपी अजय सिंह, एएसपी नगर संजय कुमार, सीओ अजय कुमार राय डाग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे थे.
पूछताछ में हुआ खुलासा
नीरज के मौत के बाद पूरा पुलिस प्रशासनिक अमला इस हत्याकांड के पर्दाफाश करने में जुट गया. पुलिस ने पूछताछ और नीरज के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाकर साक्ष्य इकट्ठा किये. साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने डंगहर मोहल्ला के रहने वाले पति-पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में हत्याकांड का खुलासा हो गया.
छोटे गैस सिलिंडर से किया हमला
क्षेत्राधिकारी सदर अजय राय ने बताया कि प्रेम-प्रसंग के चलते प्रेमिका ने पति के साथ मिलकर नीरज की हत्या कर दी थी. नीरज की प्रेमिका की शादी हो गई थी. शादी के बाद भी नीरज का शादीशुदा प्रेमिका के घर आना-जाना लगा रहता था. नीरज की इन हरकतों की वजह से प्रेमिका ने पति के साथ मिलकर नीरज के सिर पर छोटे गैस सिलिंडर से हमला कर दिया. रात भर घायल हालत में तड़पने के बाद सुबह युवक की मौत हो गई.