मिली जानकारी के मुताबिक, मां विंध्यवासिनी मंदिर से कुछ दूरी पर पंडा समाज के एक परिवार और वाराणसी कसेरा समाज के बीच आपसी विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर मारपीट और पथराव हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों पर लाठियां भांजीं. इसके बाद मामला शांत हो गया. इस मामले में पुलिस ने करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. एसपी सिटी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि संपत्ति विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है. मामले की जांच करते हुए कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
इसे पढ़ें- कौन हैं पाकिस्तान के नए पीएम शहबाज शरीफ, कर चुके पांच शादियां, जानें सबकुछ