मिर्जापुर: बाइक और पिकअप की आमने-सामने हुई टक्कर में बुधवार को पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है. वहीं, दोनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जांच में जुट गई है. यह हादसा पथरहा गांव के पास हुआ.
जानकारी के अनुसार, पड़री थाना क्षेत्र के पथरहा गांव के पास वाराणसी-मिर्जापुर हाइवे पर बाइक सवार का पिकअप वाहन से आमने-सामने टक्कर हो गया. इस हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बाइक चालक राजेंद्र गुप्ता अपने एक साथी वीरेंद्र सिंह और बेटा शुभम (4) के साथ घर (धनई गांव) से पड़री बाजार सामान लेने गए थे. घर वापस लौटने के दौरान रास्ते में हादसा हो गया.
आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने बाप-बेटे को मृत घोषित कर दिया. वहीं वीरेंद्र सिंह को बेहतर इलाज के लिए प्राथमिक उपचार कर ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया है. पिता-पुत्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है.
पुलिस ने बताया कि राजेंद्र गुप्ता घर से पड़री बाजार आए थे. सामान लेकर अपने घर वापस जा रहे थे. इसी दौरान सामने से बाइक और पिकअप गाड़ी में टक्कर हो गई. इस घटना में बाइक सावर तीन लोग घायल हो गए. अस्पताल पहुंचने पर पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि एक घायल को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पिकअप वाहन चालक मौके से पिकअप के साथ फरार हो गया है. उसकी तलाश की जा रही है.