मिर्जापुर: विंध्याचल धाम में नवरात्रि का मेला चल रहा है. मेले में उत्तर प्रदेश विंध्य धाम तीर्थ विकास परिषद के द्वारा विंध्य महोत्सव कार्यक्रम कराया जा रहा है. हर दिन एक से बढ़कर एक कलाकार शानदार प्रस्तुति कर लोगों को झूमने पर विवश कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को ब्रज की फूलों की होली की प्रस्तुति में डीएम दिव्या मित्तल भी अपने आप को थिरकने से नहीं रोक पाई. जी हां वह ब्रज की फूलों वाली होली में राधा कृष्ण की बेहतरीन झांकियों के साथ खूब झूमीं. जिसका वीडियो भी सामने आया है.
दरअसल, मिर्जापुर के विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम में चैत्र नवरात्रि का मेला चल रहा है. 22 मार्च से नवरात्रि मेला शुरू हुआ है. हर दिन मां विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन के लिए लाखों श्रद्धालु दूर दराज से पहुंचे रहे हैं. विंध्याचल रोडवेज परिसर में नौ दिवसीय उत्तर प्रदेश विंध्य धाम तीर्थ विकास परिषद द्वारा विंध्य महोत्सव कार्यक्रम कराया जा रहा है. यहां पर हर दिन एक से बढ़कर एक कलाकार आकर अपनी प्रस्तुति पेश कर रहे हैं. जिसे देख वहां मौजूद हर कोई झूमने पर मजबूर हो रहा है. नवरात्रि के अष्टमी तिथि के दिन मथुरा से आए दानिश शर्मा कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंच पर शानदार प्रस्तुति कर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. कलाकारों ने ब्रज की फूलों वाली होली सहित राधा कृष्ण की बेहतरीन झांकियों की प्रस्तुती से माहौल को भक्तिमय कर दिया. जिसे देख जिलाधिकारी दिव्या मित्तल भी अपने आप को नहीं रोक पाई और कलाकारों के साथ थिरकने को मजबूर हो गई. यही नहीं उनके पति भी थिरकते नजर आ रहे हैं.
वहीं, डीएम दिव्या मित्तल ने कहा कि नवरात्रि मेला में मेरा छोटा सा प्रयास है. बहुत अच्छा कार्यक्रम चल रहा है. सप्तमी तिथि के दिन ब्रज से आए कलाकारों ने यहीं पर ब्रज का दर्शन करा दिया. बहुत अच्छा रिस्पांस इस कार्यक्रम में मिल रहा है. अगली नवरात्रि में इससे भी अच्छा कराया जाएगा. बता दें कि विंध्य महोत्सव कार्यक्रम विंध्याचल स्थित रोडवेज परिसर में शाम 6:00 बजे से शुरू होता है रात 12:00 बजे तक चलता रहता है.
यह भी पढ़ें- चैत्र नवरात्र अष्टमी : मां मंगला गौरी के दर्शन को उमड़ी भीड़, जानिए किसने की थी स्थापना