मिर्जापुर : ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. आरोपी महिला कांग्रेस नेत्री पीसीसी सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कांग्रेस नेत्री लगातार ट्विटर पर प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर रही थी. भाजपा नेता की तहरीर पर पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
भाजपा नेता ने की थी शिकायत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्विटर अकाउंट पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना मिर्जापुर की एक महिला कांग्रेस नेत्री को भारी पड़ गया. नाराज भारतीय जनता पार्टी के चुनार मंडल के महामंत्री अभिलाष राय ने कांग्रेस नेत्री महेन्द्र आयुषी शुक्ला के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने आरोपी कांग्रेस नेत्री के खिलाफ आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया.
दर्ज कराए गए थे दो मुकदमे : आरोप है कि ट्विटर पर लगातार कांग्रेस नेत्री अमर्यादित टिप्पणी कर रही थी. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के चुनार मंडल के महामंत्री अभिलाष राय ने 13 सितंबर को पहला मुकदमा दर्ज कराया था फिर दूसरा मुकदमा 11 अक्टूबर को कराया. इसके बाद चुनार पुलिस ने 12 अक्टूबर को महेंद्र आयुषी शुक्ला कांग्रेस नेत्री को बरेवा थाना चुनार जनपद मिर्जापुर से गिरफ्तार कर लिया. रिमांड पर लेकर आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
पुलिस कर रही पूछताछ : चुनार थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि बीजेपी नेता अभिलाष राय ने कांग्रेस नेत्री के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था. कहा था कांग्रेस नेत्री महेंद्र आयुषी शुक्ला लगातार प्रधानमंत्री के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी कर रही है. पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है. आरोपी की इसके पीछे की मंशा क्या थी, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है.
यह भी पढ़ें : रामपुर में भाकियू नेता ने की पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी, FIR दर्ज होते ही मांगी माफी
पीएम मोदी पर की थी टिप्पणी, पुलिस ने चेन्नई से किया गिरफ्तार