ETV Bharat / state

कोर्ट मैरिज करने पहुंचा प्रेमी युगल, तभी पहुंच गए युवती के परिजन, करने लगे मारपीट - loving couple reached court for marriage

मिर्जापुर में कोर्ट मैरिज करने पहुंचे प्रेमी जोड़े के पीछे युवती के परिजन पहुंच गए और हंगाम करने लगे. मारपीट और विवाद बढ़ता देख पुलिस सभी को थाने पूछताछ के लिए लाई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 21, 2023, 11:09 PM IST

कोर्ट मैरिज पहुंचा प्रेमी युगल, तभी पहुंच गए युवती के परिजन

मिर्जापुर: जनपद के कचहरी परिसर में मंगलवार को उस समय हंगामा होने लगा जब एक प्रेमी युगल कोर्ट मैरिज करने पहुंचा. युवती के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और प्रेमी जोड़े को कोर्ट में देख हंगामा करने लगे. बवाल बढ़ता देख कोर्ट में मौजूद लोगों ने परिजनों को बाहर निकाल दिया. विवाद की जानकारी पर पुलिस प्रेमी जोड़े और परिजनों को पुलिस स्टेशन ले गई, जहां पूछताछ की जा रही है.

पुलिस प्रेमी जोड़े को ले गई साथ
पुलिस प्रेमी जोड़े को ले गई साथ

दरअसल, मिर्जापुर जनपद के कोतवाली देहात क्षेत्र के पिपरवा गांव की रहने वाली संगीता बिंद अपने प्रेमी अभिनव बिंद के साथ मंगलवार को रजिस्ट्री ऑफिस शादी करने पहुंची थी. जिसकी भनक लगते ही दोनों परिवार के लोग रजिस्ट्री ऑफिस पहुंच कर प्रेमी जोड़े को मौके से पकड़ लिया. लड़की के परिजन कोर्ट परिसर में ही हंगामा करने लगे और संगीता को अपने साथ ले जाने की जिद करने लगे. लेकिन, संगीता ने जाने से मना कर दिया.हंगामा बढ़ते देख रजिस्ट्री ऑफिस के कर्मचारियों ने बाहर निकाल दिया. जहां दोनों के परिजनों में मारपीट हो गई. मारपीट और हंगामा देख भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गए. जिसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस परिजनों के साथ प्रेमी-प्रेमिका को थाने ले गई.

संगीता बिंद और अभिनव बिंद
संगीता बिंद और अभिनव बिंद

संगीता ने बताया वह और अभिनव दोनों के घर एक ही गांव में कुछ दूरी पर है. पिछले 6 सालों से एक-दूसरे से प्रेम करते हैं. प्रेमिका संगीता बिंद का कहना है उन दोनों की मंदिर में पहले शादी हो चुकी है. लेकिन उसके घर वाले कोर्ट मैरिज नहीं करने दे रहे हैं. अपने साथ ले जाना चाह रहे हैं, लेकिन वह उनके साथ जाने के लिए तैयार नहीं है. वहीं, प्रेमी अभिनव बिंद का कहना है कि हम शादी कर बाहर जाना चाहते हैं. मगर लड़की के परिजन शादी नहीं करने दे रहे हैं. जान से मरवाने की धमकी देते हैं. वहीं, कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में प्रेमी और प्रेमिका के फरार होने का मुकदमा पहले ही लिखा गया था. इस मामले में कोतवाली प्रभारी बालमुकुंद मिश्रा ने बताया कि दोनों के परिजनों और प्रेमी जोड़े को थाने में बैठाया गया है, पूछताछ चल रही है. जिसकी जानकारी कोतवाली देहात के थाना प्रभारी को दे दी गई है.

यह भी पढ़ें: महिला पीसीएस अफसर ने लगाया था रेप की कोशिश का आरोप, नायब तहसीलदार सस्पेंड, गिरफ्तारी के लिए छह टीमें गठित

यह भी पढ़ें: कानपुर में पोस्टमार्टम हाउस पर मृत किसान के बगल में लेट गया युवक, बोला- कुछ देर में जिंदा कर दूंगा

कोर्ट मैरिज पहुंचा प्रेमी युगल, तभी पहुंच गए युवती के परिजन

मिर्जापुर: जनपद के कचहरी परिसर में मंगलवार को उस समय हंगामा होने लगा जब एक प्रेमी युगल कोर्ट मैरिज करने पहुंचा. युवती के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और प्रेमी जोड़े को कोर्ट में देख हंगामा करने लगे. बवाल बढ़ता देख कोर्ट में मौजूद लोगों ने परिजनों को बाहर निकाल दिया. विवाद की जानकारी पर पुलिस प्रेमी जोड़े और परिजनों को पुलिस स्टेशन ले गई, जहां पूछताछ की जा रही है.

पुलिस प्रेमी जोड़े को ले गई साथ
पुलिस प्रेमी जोड़े को ले गई साथ

दरअसल, मिर्जापुर जनपद के कोतवाली देहात क्षेत्र के पिपरवा गांव की रहने वाली संगीता बिंद अपने प्रेमी अभिनव बिंद के साथ मंगलवार को रजिस्ट्री ऑफिस शादी करने पहुंची थी. जिसकी भनक लगते ही दोनों परिवार के लोग रजिस्ट्री ऑफिस पहुंच कर प्रेमी जोड़े को मौके से पकड़ लिया. लड़की के परिजन कोर्ट परिसर में ही हंगामा करने लगे और संगीता को अपने साथ ले जाने की जिद करने लगे. लेकिन, संगीता ने जाने से मना कर दिया.हंगामा बढ़ते देख रजिस्ट्री ऑफिस के कर्मचारियों ने बाहर निकाल दिया. जहां दोनों के परिजनों में मारपीट हो गई. मारपीट और हंगामा देख भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गए. जिसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस परिजनों के साथ प्रेमी-प्रेमिका को थाने ले गई.

संगीता बिंद और अभिनव बिंद
संगीता बिंद और अभिनव बिंद

संगीता ने बताया वह और अभिनव दोनों के घर एक ही गांव में कुछ दूरी पर है. पिछले 6 सालों से एक-दूसरे से प्रेम करते हैं. प्रेमिका संगीता बिंद का कहना है उन दोनों की मंदिर में पहले शादी हो चुकी है. लेकिन उसके घर वाले कोर्ट मैरिज नहीं करने दे रहे हैं. अपने साथ ले जाना चाह रहे हैं, लेकिन वह उनके साथ जाने के लिए तैयार नहीं है. वहीं, प्रेमी अभिनव बिंद का कहना है कि हम शादी कर बाहर जाना चाहते हैं. मगर लड़की के परिजन शादी नहीं करने दे रहे हैं. जान से मरवाने की धमकी देते हैं. वहीं, कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में प्रेमी और प्रेमिका के फरार होने का मुकदमा पहले ही लिखा गया था. इस मामले में कोतवाली प्रभारी बालमुकुंद मिश्रा ने बताया कि दोनों के परिजनों और प्रेमी जोड़े को थाने में बैठाया गया है, पूछताछ चल रही है. जिसकी जानकारी कोतवाली देहात के थाना प्रभारी को दे दी गई है.

यह भी पढ़ें: महिला पीसीएस अफसर ने लगाया था रेप की कोशिश का आरोप, नायब तहसीलदार सस्पेंड, गिरफ्तारी के लिए छह टीमें गठित

यह भी पढ़ें: कानपुर में पोस्टमार्टम हाउस पर मृत किसान के बगल में लेट गया युवक, बोला- कुछ देर में जिंदा कर दूंगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.