ETV Bharat / state

राजस्थान में विधायकों की बगावत पर बोले प्रमोद तिवारी, लोकतंत्र के लिए बड़ा संकेत - राजस्थान में घमासान

मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने मिर्जापुर पहुंचे कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने राजस्थान में घमासान को लोकतंत्र का बड़ा संकेत बताया है. उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी है. जल्द ही सुखद परिणाम आएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 26, 2022, 7:59 PM IST

मिर्जापुर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी सोमवार को विंध्याचल धाम पहुंचे. यहां उन्होंने मां विंध्यवासिनी के दर्शन और पूजन किया. इस दौरान राजस्थान में राजनीतिक घमासान को लेकर उन्होंने कहा कि मैं इसे लोकतंत्र के लिए बड़ा संकेत मानता हूं. जो लोग पहले कहा करते थे कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र नहीं है. उनके जुबान पर ताला लग जाना चाहिए. यह अभिव्यक्ति की आजादी है. बहुत ही अनुशासित ढंग से बहुत ही सुखद परिणाम आएंगे.

बता दें कि मिर्जापुर के विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम में सोमवार से शारदीय नवरात्रि का मेला शुरू हो गया है. नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी विंध्याचल धाम पहुंचे थे. यहां उन्हों मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन किया और मां का आशीर्वाद लिया. इस दौरान प्रमोद तिवारी ने कहा कि वो कई सालों से नवरात्रि में मिर्जापुर आकर मां विंध्यवासिनी का आशीर्वाद लेते हैं. मां से अपने परिवार और रामपुर वालों के साथ देश के अमन-चैन के लिए प्रार्थना करते हैं.

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी

इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव और भारत जोड़ो यात्रा के बीच राजस्थान में राजनीतिक संकट के सवाल पर उन्होंने कहा कि 'मैं इसे लोकतंत्र के लिए बड़ा संकेत मानते हैं. जो लोग पहले कहा करते थे कि कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र नहीं है. अब उनके जुबान पर ताला लग जाना चाहिए. यहां अभिव्यक्ति की आजादी है. बहुत ही अनुशासित ढंग से बहुत ही सुखद परिणाम आएंगे.'

प्रमोद तिवारी ने कहा कि हर एमएलए ने यही कहा कि हमारी पूरी आस्था सोनिया गांधी में और कांग्रेस नेतृत्व में हैं. जहां तक स्थानीय मुद्दे का सवाल है, जब नेतृत्व पर भरोसा हो, दल में भरोसा हो तो परिणाम सही ही होंगे. स्थानीय स्तर पर विचार अलग-अलग हो सकते हैं. लेकिन सब के विचार आने के बाद नेतृत्व निर्णय लेगा.

यह भी पढ़ें- Congress Meeting : अध्यक्ष पद की रेस से बाहर हो सकते हैं गहलोत

मिर्जापुर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी सोमवार को विंध्याचल धाम पहुंचे. यहां उन्होंने मां विंध्यवासिनी के दर्शन और पूजन किया. इस दौरान राजस्थान में राजनीतिक घमासान को लेकर उन्होंने कहा कि मैं इसे लोकतंत्र के लिए बड़ा संकेत मानता हूं. जो लोग पहले कहा करते थे कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र नहीं है. उनके जुबान पर ताला लग जाना चाहिए. यह अभिव्यक्ति की आजादी है. बहुत ही अनुशासित ढंग से बहुत ही सुखद परिणाम आएंगे.

बता दें कि मिर्जापुर के विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम में सोमवार से शारदीय नवरात्रि का मेला शुरू हो गया है. नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी विंध्याचल धाम पहुंचे थे. यहां उन्हों मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन किया और मां का आशीर्वाद लिया. इस दौरान प्रमोद तिवारी ने कहा कि वो कई सालों से नवरात्रि में मिर्जापुर आकर मां विंध्यवासिनी का आशीर्वाद लेते हैं. मां से अपने परिवार और रामपुर वालों के साथ देश के अमन-चैन के लिए प्रार्थना करते हैं.

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी

इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव और भारत जोड़ो यात्रा के बीच राजस्थान में राजनीतिक संकट के सवाल पर उन्होंने कहा कि 'मैं इसे लोकतंत्र के लिए बड़ा संकेत मानते हैं. जो लोग पहले कहा करते थे कि कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र नहीं है. अब उनके जुबान पर ताला लग जाना चाहिए. यहां अभिव्यक्ति की आजादी है. बहुत ही अनुशासित ढंग से बहुत ही सुखद परिणाम आएंगे.'

प्रमोद तिवारी ने कहा कि हर एमएलए ने यही कहा कि हमारी पूरी आस्था सोनिया गांधी में और कांग्रेस नेतृत्व में हैं. जहां तक स्थानीय मुद्दे का सवाल है, जब नेतृत्व पर भरोसा हो, दल में भरोसा हो तो परिणाम सही ही होंगे. स्थानीय स्तर पर विचार अलग-अलग हो सकते हैं. लेकिन सब के विचार आने के बाद नेतृत्व निर्णय लेगा.

यह भी पढ़ें- Congress Meeting : अध्यक्ष पद की रेस से बाहर हो सकते हैं गहलोत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.