मिर्जापुर: गंगा को स्वच्छ रखने का संदेश देने के लिए आयोजित की गई गंगा यात्रा बुधवार को मिर्जापुर पहुंची. इस दौरान सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का आगमन भगीरथ के रूप में हुआ है. ऐसे में हमारा भी दायित्व बनता है कि हम गंगा को निर्मल बनाने के लिए इस अभियान में उनके साथ जुड़ें.
यात्रा में शामिल हुए सीएम योगी
नमामि गंगे योजना के तहत महत्वाकांक्षी गंगा यात्रा बुधवार को मिर्जापुर पहुंची. जिले में इस यात्रा का धूमधाम से स्वागत किया गया. यात्रा में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी के साथ प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित कई नेता मौजूद रहे.
अटल बिहारी बाजपेयी की मूर्ति का किया अनावरण
सीएम योगी ने यहां मां विंध्यवासिनी का विधिवत दर्शन-पूजन किया. इसके बाद विंध्याचल स्थित अमरावती चौराहे पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की मूर्ति का अनावरण किया. अब यह चौराहा अटल चौक के नाम से जाना जाएगा.
पटेल का मूर्ति का किया अनावरण
सीएम योगी ने अष्टभुजा गेस्ट हाउस में विंध्याचल में बनने वाले विंध्य कॉरिडोर को लेकर समीक्षा बैठक की. इसके बाद शहर में भरूहना चौराहे पर स्थित सरदार पटेल की मूर्ति का भी अनावरण किया. अब यह भरूहना चौराहा पटेल चौक के नाम से जाना जाएगा. इसके बाद उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज महुवरिया ग्राउंड में आयोजित सभा को संबोधित भी किया, जिसमें उन्होंने कई घोषणाओं के साथ ही विंध्याचल को पर्यटन के रूप में विकसित कर विश्व पटल पर लाने की बात कही.
पीएम मोदी को बताया भगीरथ
सीएम ने कहा कि अपनी परंपरा अपनी संस्कृति अपने पूर्वजों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का एक तरीका है. कभी अयोध्या के राजा भगीरथ मां गंगा की धारा को स्वर्ग से उतार कर हिमालय के माध्यम से इस धरा धाम पर लेकर आए. भगीरथ ने गंगा की पवित्र धारा से अपने पूर्वजों को मुक्ति दिलाई थी. ठीक वैसे ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगमन हुआ है. उन्होंने गंगा को निर्मल बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाई है. ऐसे में हमारा भी दायित्व बनता है कि हम इस अभियान में उनके साथ जुड़ें.
यह भी पढ़ें- देर शाम गंगा यात्रा पहुंचेगी संगम नगरी, सुरक्षा व्यवस्था सख्त