ETV Bharat / state

छानबे विधानसभा उपचुनाव को लेकर कंट्रोल रूम सक्रिय, जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी दलों को दी ये नसीहत - District Election Officer Divya Mittal

मिर्जापुर के छानबे विधानसभा सीट के उपचुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल ने निर्वाचन से संबंधित शिकायतों और उसके निस्तारण की स्थिति जानने के लिए कंट्रोल रूम का जायजा लिया.

Chanbe assembly seat by-election
Chanbe assembly seat by-election
author img

By

Published : Apr 6, 2023, 1:17 PM IST

मिर्जापुर: जिले की छानबे विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने तैयारी तेज कर दी है. इसके साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर में कंट्रोल रूम की शुरुआत भी बुधवार को कर दी गयी. निर्वाचन से संबंधित आने वाली शिकायतों को दर्ज करने तथा उसके निस्तारण के बारे में डीएम ने जानकारी ली. उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायत को तत्काल सम्बन्धित अधिकरी को अवगत कराते हुये निस्तारण कराया जाए. कोई भी मतदाता 1950 टोल फ्री नम्बर पर निर्वाचन से सम्बन्धित शिकयत दर्ज करा सकता है. आचार संहिता का जिले में कड़ाई से पालन कराया जाए, जो पालन नहीं करेगा. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल मिर्जापुर जनपद के छानबे विधानसभा का उपचनाव होने जा रहा है. इसको लेकर जिले में आचार संहिता लागू है. चुनाव ऐलान के बाद से ही जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल उपचुनाव को लेकर सक्रिय हो गई हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिव्या मित्तल बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. उन्होंने वहां उपस्थित कर्मचारियों को निर्वाचन से संबंधित शिकायतों को दर्ज करने तथा उसके निस्तारण को लेकर भी जरूरी दिशानिर्देश दिए.

वहीं, जिले में आचार संहिता लागू होने के बाद भी बैनर पोस्टर लगे होने को लेकर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने सख्त लहजे में कहा कि सभी पार्टियां समय रहते अपने पोस्टर बैनर हटा लें. अन्यथा सभी पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. बता दें छानबे विधानसभा विधायक राहुल प्रकाश कोल के निधन के बाद खाली हुआ है, जिस पर चुनाव होने जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश मुख्यालय में फहराया भाजपा का ध्वज

मिर्जापुर: जिले की छानबे विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने तैयारी तेज कर दी है. इसके साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर में कंट्रोल रूम की शुरुआत भी बुधवार को कर दी गयी. निर्वाचन से संबंधित आने वाली शिकायतों को दर्ज करने तथा उसके निस्तारण के बारे में डीएम ने जानकारी ली. उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायत को तत्काल सम्बन्धित अधिकरी को अवगत कराते हुये निस्तारण कराया जाए. कोई भी मतदाता 1950 टोल फ्री नम्बर पर निर्वाचन से सम्बन्धित शिकयत दर्ज करा सकता है. आचार संहिता का जिले में कड़ाई से पालन कराया जाए, जो पालन नहीं करेगा. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल मिर्जापुर जनपद के छानबे विधानसभा का उपचनाव होने जा रहा है. इसको लेकर जिले में आचार संहिता लागू है. चुनाव ऐलान के बाद से ही जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल उपचुनाव को लेकर सक्रिय हो गई हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिव्या मित्तल बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. उन्होंने वहां उपस्थित कर्मचारियों को निर्वाचन से संबंधित शिकायतों को दर्ज करने तथा उसके निस्तारण को लेकर भी जरूरी दिशानिर्देश दिए.

वहीं, जिले में आचार संहिता लागू होने के बाद भी बैनर पोस्टर लगे होने को लेकर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने सख्त लहजे में कहा कि सभी पार्टियां समय रहते अपने पोस्टर बैनर हटा लें. अन्यथा सभी पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. बता दें छानबे विधानसभा विधायक राहुल प्रकाश कोल के निधन के बाद खाली हुआ है, जिस पर चुनाव होने जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश मुख्यालय में फहराया भाजपा का ध्वज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.