मिर्जापुर: नए वर्ष के पहले दिन सेल्फी लेना एक पर्यटक को काफी महंगा पड़ गया. सेल्फी लेने के चक्कर (boy died taking Selfie) में गहरी खाई में गिरने से पर्यटक की मौत हो गयी. पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.
नए साल पर जनपद में पर्यटन स्थलों पर सुबह से ही भीड़ थी. भारी संख्या में वाटर फॉल पर पिकनिक मनाने जनपद के साथ ही अन्य जिले के लोग पहुंचे थे. संत नगर थाना क्षेत्र के सिरसी फॉल पर भी सैलानियों का मजमा था. लालगंज थाना क्षेत्र के दुबार कला निवासी राकेश भी सिरसी फॉल पर राकेश अपने भाई,साले और गांव के एक युवक के साथ नए साल पर पिकनिक मनाने आया था. इस दौरान राकेश फॉल के पास सेल्फी लेने लगा. सेल्फी लेते समय वह कई फिट गहरी खाई में गिर गया. सैलानियों की मदद से राकेश को बाहर निकाला गया. आनन फानन में लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया.
थाना प्रभारी संत नगर राम सरीख ने बताया कि सेल्फी लेते समय एक युवक खाई में गिर गया. घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक अपने भाई, साले और एक गांव की युवक के साथ पिकनिक मनाने फॉल पर पहुंचा था. प्रथम दृष्ट्या नशे में होने से हादसा लग रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़े-यूपी में कोहरे का कहर: बिजनौर-पीलीभीत और झांसी में 6 लोगों की मौत, दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर 12 वाहन टकराए