मिर्जापुर: सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) विवेक कुमार शुक्ला ने सरकारी कार्य में बाधा डालने, धमकी देने और मानहानि की धाराओं में विंध्य ट्रकर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार चौबे के खिलाफ कटरा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया. एआरटीओ ने कहा अनिल कुमार चौबे 8 मार्च को उनसे नियम विरूद्ध कार्य कराने तथा गलत आरोप लगाकर ब्लैकमेल करने के साथ ही देख लेने की धमकी दी थी.
विंध्य ट्रकर एसोसिएशन के अध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज
एआरटीओ अधिकारी विवेक कुमार शुक्ला ने बताया कि राजू चौबे ने ट्रकों पर लगे टैक्स को गलत तरीके से माफ कराने के लिए दबाब बनाया. राजू चौबे के रसूख के चलते पूर्वांचल में ओवर लोड चलाए जा रहे उनके 30 ट्रकों को किसी अधिकारी के छूने की हिम्मत नहीं है. आरोप है कि राजू चौबे ने उनके ट्रकों से दूर रहने की धमकी दी. अपनी मांग मंगवाने में असफल होने पर उसने एआरटीओ को झूठे केस के आरोप में फंसाने की धमकी दी थी. इसके बाद 9 मार्च को एक शिकायती पत्र देकर उनके खिलाफ झूठा रिश्वत मांगने का आरोप लगाया. बुधवार को झूठे आरोपों के खिलाफ एआरटीओ ने FIR दर्ज कराई.
इसे भी पढ़ें-450 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित होगा सोलर पॉवर प्लांट, लाखों घर होंगे रोशन
ओवरलोड ट्रको पर कार्रवाई न करने की धमकी
एआरटीओ ने तहरीर में आरोप लगाया कि कार्यालय कक्ष में अनिल कुमार चतुर्वेदी उर्फ राजू चौबे कुछ लोगों के साथ कार्यालय में आए और मुझसे कुछ वाहनों के टैक्स पर लगने वाले दंड को माफी का आदेश करने के लिए दबाव बनाने लगे. आरोपित ने धमकी भरे शब्दों में कहा कि लगभग 30 ट्रकें सीआरसी मार्का के साथ पूरे पूर्वांचल में ओवरलोड होकर चलती हैं. कोई भी अधिकारी उन पर हाथ नहीं डालता है. प्रकरण की पुष्टि सीसीटीवी से की जा सकती है. दूसरे दिन फिर वो मेरे कार्यालय में कुछ लोगों के साथ आए और मुझ पर ऊपर रिश्वतखोरी के झूठे आरोप लगाने लगे. अनावश्यक शोरगुल करते हुए सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाया.