मिर्जापुर: बलिया से शुरू हुई गंगा यात्रा बुधवार को मिर्जापुर पहुंच रही है. गंगा यात्रा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हो रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर जिला प्रशासन सकते में है. वहीं नगर पालिका परिषद अपनी कमियों को छिपाने के लिए सीएम के आगमन वाले रास्ते पर तीन से चार जगह पर्दे लगा रही है, जिससे सीएम योगी को रास्ते में फैली गंदगी न दिखे.
सीएम योगी का कार्यक्रम
गंगा यात्रा में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री का सुबह 11 बजे पुलिस लाइन ग्राउंड पर उतरने का कार्यक्रम है. यहां से उन्हें कार से सीधे विंध्याचल दर्शन-पूजन के लिए जाना है. इस दौरान रास्ते पर आलू गोदाम पड़ेगा, जहां की गंदगी छिपाने के लिए पर्दे लगाए जा रहे हैं. इस मामले में जब नगर पालिका ईओ से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि लगातार सफाई की जा रही है.
मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए नगर पालिका अपनी कमियों को छिपाने के लिए पर्दे लगा रही है. इससे रास्ते पर पड़ी गंदगी सीएम योगी को न दिख सके. सफाई को लेकर जिला प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है.
- श्याम मोहन यादव, ग्रामीण
इसे भी पढ़ें- मिर्जापुर में सीएम योगी का आगमन आज, गंगा यात्रा में होंगे शामिल
सफाई अभियान चल रहा है. हमारी जितनी व्यवस्था होती थी. उतना हमने कर दिया है. किसी के खाली प्लॉट को ढकने की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.
- विनय तिवारी, ईओ, नगर पालिका परिषद