मिर्जापुर: जनपद के चुनार थाना क्षेत्र के प्रेमापुर गांव में 30 जुलाई को विवाद हुआ था. जिसमें दोनों पक्षों से जमीनी विवाद में फायरिंग मामले में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. 4 लोग फुलापुर और 4 लोग मेडिया से गिरफ्तार किए गए हैं. इनके पास से डीबीबीएल बदूंक 12 बोर, एक खोखा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है.
बता दें, कि रविवार को ऑपरेशन अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में खुलासा करते हुए बताया कि चुनार थाना क्षेत्र के प्रेमापुर गांव में हुई फायरिंग मामले में दोनों पक्षों से 8 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. जिसमें उन्होंने बताया गया कि गोली चलाने वाले संजय सिंह के पिता तीन भाई थे. एक भाई के लड़के न होने से जमीन लड़कियों के नाम हुई थी. उस जमीन को बाद में संजय सिंह ने अपने ही परिवार में ही बेच दिया था. जिस पर अभी मुकदमा चल रहा है.
यह भी पढ़ें-किशोर ने गंग नहर में लगाई छलांग, लापता, गोताखोरों की मदद से तलाश जारी
इस दौरान 30 जुलाई को लड़की पक्ष के अजीत सिंह अपने ट्रैक्टर चालक अशोक सिंह और अन्य लोगों के साथ जमीन की जोताई करा रहे थे. जो वाराणसी जिले के राजातालाब थाना क्षेत्र के जमुनी गांव के रहने वाले हैं. इस दौरान संजय सिंह के लोग मौके पर पहुंचकर उन्हें खेत की जोताई करने से मना कर दिया. जिससे दोनों पक्षों में विवाद होने पर एक पक्ष ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर दी. बंदूक की गोली ट्रैक्टर चालक के सिर को छूकर निकल गई थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप