ETV Bharat / state

जब भूत पकड़ने पहुंची डायल 100, जानिए फिर क्या हुआ... - डायल 100

एक युवक के फोन कॉल के बाद पुलिस युवक की बहन को मारने वाले को पकड़ने पहुंच गयी. मौके पर पहुंचने के बाद पता चला कि युवक की बहन को किसी और से नहीं बल्कि भूत से बचाना है.

युवक ने पुलिस को फोन कर भूत से बहन को बचाने की लगाई गुहार.
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 5:52 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: डायल 100 पुलिस उस समय असमंजस में फंस गई, जब उसे एक भूत पकड़ने के लिए फोन आया. 100 नंबर पर फोन कर युवक ने अपनी बहन की जान बचाने की गुहार लगाई. आनन-फानन में जब पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक ने कहा कि उसकी बहन को किसी और से नहीं, बल्कि भूत से बचाना है. पुलिस ने युवक को समझाया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुआ. 100 नंबर पर फोन कर युवक के अपनी बहन की जान बचाने की गुहार लगाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

युवक ने पुलिस को फोन कर भूत से बहन को बचाने की लगाई गुहार.


मामला मिर्जापुर मड़िहान थाना क्षेत्र के कलवारी माफी गांव का है. एक युवक ने डायल 100 को फोन कर मदद मांगी. उसने पुलिस से बोला कि मेरी बहन को बचा लो, वरना वह मार डालेगा.


भूत की वजह से बहन बीमार-
कलवारी माफी गांव के रहने वाले आनंद पटेल से ईटीवी भारत ने बात की. उसने बताया कि हमारे मां बहन को भूत दे दिया गया है. भूत से बचाने के लिए पुलिस को फोन किया था. पुलिस आई थी, लेकिन मेरी कोई सहायता नहीं की. वीडियो रिकॉर्डिंग करके चली गई. हमसे पूछ रहे थे किस तरह की सहायता चाहते हो? हमने बताया कि मेरी मां-बहन को गुप्ता ने भूत दे दिया है, लेकिन पुलिस ने कोई मदद नहीं की. मेरी मां-बहन बीमार थी. अब मां खत्म हो गई है. बहन अब भी बीमार है, परेशान है.


दारोगा ओम प्रवेश दुबे से बात किया तो उन्होंने बताया कि 15 जुलाई को युवक ने सुबह फोन किया था. हम मौके पर गए. उससे पूछे किस तरह की सहायता चाहते हो. उसने बताया कि गुप्ता ने भूत दे दिया है तो हमने उसको समझाया कि भूत कुछ नहीं होता, लेकिन युवक मानने को तैयार नहीं था. फिर उसके घर वालों से बात हुई तो घर वालों को समझाया गया.

मिर्जापुर: डायल 100 पुलिस उस समय असमंजस में फंस गई, जब उसे एक भूत पकड़ने के लिए फोन आया. 100 नंबर पर फोन कर युवक ने अपनी बहन की जान बचाने की गुहार लगाई. आनन-फानन में जब पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक ने कहा कि उसकी बहन को किसी और से नहीं, बल्कि भूत से बचाना है. पुलिस ने युवक को समझाया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुआ. 100 नंबर पर फोन कर युवक के अपनी बहन की जान बचाने की गुहार लगाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

युवक ने पुलिस को फोन कर भूत से बहन को बचाने की लगाई गुहार.


मामला मिर्जापुर मड़िहान थाना क्षेत्र के कलवारी माफी गांव का है. एक युवक ने डायल 100 को फोन कर मदद मांगी. उसने पुलिस से बोला कि मेरी बहन को बचा लो, वरना वह मार डालेगा.


भूत की वजह से बहन बीमार-
कलवारी माफी गांव के रहने वाले आनंद पटेल से ईटीवी भारत ने बात की. उसने बताया कि हमारे मां बहन को भूत दे दिया गया है. भूत से बचाने के लिए पुलिस को फोन किया था. पुलिस आई थी, लेकिन मेरी कोई सहायता नहीं की. वीडियो रिकॉर्डिंग करके चली गई. हमसे पूछ रहे थे किस तरह की सहायता चाहते हो? हमने बताया कि मेरी मां-बहन को गुप्ता ने भूत दे दिया है, लेकिन पुलिस ने कोई मदद नहीं की. मेरी मां-बहन बीमार थी. अब मां खत्म हो गई है. बहन अब भी बीमार है, परेशान है.


दारोगा ओम प्रवेश दुबे से बात किया तो उन्होंने बताया कि 15 जुलाई को युवक ने सुबह फोन किया था. हम मौके पर गए. उससे पूछे किस तरह की सहायता चाहते हो. उसने बताया कि गुप्ता ने भूत दे दिया है तो हमने उसको समझाया कि भूत कुछ नहीं होता, लेकिन युवक मानने को तैयार नहीं था. फिर उसके घर वालों से बात हुई तो घर वालों को समझाया गया.

Intro:मिर्जापुर डायल 100 पुलिस उस समय असमंजस में फस गई जब उसे एक भूत पकड़ने के लिए फोन आया 100 नंबर पर फोन करके युवक ने अपनी बहन की जान बचाने की गुहार लगाई आनन-फानन में जब पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक ने कहा उसकी किसी और से नहीं बल्कि भूत से बचाना है। पुलिस ने युवक को समझाया लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुआ घर वालों को समझा का पुलिस वापस आ गई हंड्रेड नंबर पर फोन करके युवक ने अपनी बहन की जान बचाने की गुहार लगाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है पूरा मामला मिर्जापुर मड़िहान थाना क्षेत्र के कलवारी माफी गांव का है।


Body:मिर्जापुर युवक ने डायल 100 को फोन करके बुलाया कि साहब मेरी बहन माँ को भूत दे दिया है। वह बीमार है बचा लो वरना वह मार डालेगा यह किसी फिल्म का डायलॉग नहीं बल्कि मिर्जापुर मड़िहान थाना क्षेत्र के कलवारी माफी गांव के रहने वाले आनंद पटेल के हकीकत है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के बारे में जब ईटीवी भारत की टीम कलवारी माफी गांव पहुँचा वीडियो के बारे में आनंद पटेल से पूछा तो उसने बताया कि हमारे मां बहन को भूत दे दिया गया है भूत से बचाने के लिए पुलिस को फोन किया था पुलिस आई थी लेकिन मेरी कोई सहायता नहीं की वीडियो रिकॉर्डिंग करके चली गई हमसे पूछ रहे थे किस तरह का सहायता चाहते हो हमने बताया कि मेरी मां बहन को गुप्ता ने भूत दे दिया है लेकिन पुलिस ने कोई मदद नहीं की। मेरी मां बहन बीमार थी अब माँ खत्म हो गई है बहन अभी भी बीमार है परेशान है।

अब यहां के बाद हम उस पीआरबी की खोज में लग गए ।क्या जो युवक कह रहा है वह बात सही है हमने उस prv को उस एरिया में खोज निकाला जिसका नंबर था 1082 पीआरबी एस आई ओम प्रवेश दुबे से बात किया तो उन्होंने बताया 15 जुलाई को युवक ने सुबह फोन किया था डायल हंड्रेड को हम मौके पर गए उससे पूछे किस तरह की सहायता चाहते हो उसने बताया कि गुप्ता ने भूत दे दिया है तो हमने उसको समझाया कि भूत को नहीं कोई और समस्या हो तो बताओ भूत की समस्या तो हम हल नहीं कर सकते तो युवक मानने को तैयार नहीं था फिर उसके घर वालों से बात हुई तो घर वालों को समझाया गया तो घरवाले मान गए इसको कहीं ले जाकर इलाज कराइए भूत के चक्कर में ना पड़िए यही नहीं आगे बताएं कि इस तरह के फोन आते रहते हैं हम लोग जाते हैं लोगों को समझाते हैं मान गए तो ठीक है नहीं तो वापस आ जाते हैं फोन आने पर जाना ही पड़ता है कभी कुछ तो कभी कुछ अजीबो फोन आते हैं।

बाइट आनंद कुमार पटेल -कलर
बाइट ओम प्रवेश दुबे -एसआई डायल हंड्रेड



Conclusion:आनंद पटेल ने बताया कि गुप्ता व्यक्ति के पास गया था मेरी बहन के ऊपर से भूत छुड़वा दो लेकिन वह नहीं किया तो मै चाहता था कि पुलिस बहन के ऊपर से भूत को भगाने में मदद करें। पुलिस ने युवक की बातचीत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया वायरल होने से वीडियो चर्चा का विषय बन गया।

जय प्रकाश सिंह
मिर्जापुर
9453881630
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.