मिर्जापुर: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जिले में पहली बार एक दिन में 24 मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. कोरोना पॉजिटिव के बढ़ते मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग शासन के निर्देश पर 5 जुलाई से 15 जुलाई तक घर-घर जाकर कोरोना महामारी के संदिग्ध रोगियों की जांच करेगा. इसके लिये पूरे जनपद में कुल 734 दल बनाए गए हैं, जो ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में घर-घर जाकर कोविड-19 के लक्षण बुखार, खांसी और सांस में तकलीफ वाले रोगियों की पहचान करेंगे.
शुक्रवार शाम तक 5 कैलाशपुरी कॉलोनी, 4 अग्रवाल कॉलोनी, तीन रामबाग, तीन गैबीघाट, दो तरकापुर, मुकेरि बाजार, विजयपुरा, शबरी, शिवपुरी चील्ह ,कछवा, बबुरा, टटहाई रोड में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसमें एक मरीज बीएचयू में जांच कराने के दौरान मिला है. जिला प्रशासन ने 28 हॉटस्पॉट क्षेत्र घोषित किए हैं.
जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 129 हो गई है. इसमें से 73 मरीज स्वस्थ होकर होकर घर चले गए हैं. फिलहाल कोरोना के 55 मरीज एक्टिव हैं, जिन का इलाज अस्पताल में चल रहा है. शुक्रवार को 264 सैंपल लिये गये. अभी तक 6589 लोगों के सैंपल लिये जा चुके हैं. कोरोना के बढ़ते आंकड़े को देखते हुये मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओपी तिवारी ने प्रत्येक ब्लॉक के समुदायिक केंद्र पर उप मुख्य चिकित्साधिकारी की ड्यूटी लगाई है.
पूरे जनपद में 734 दल ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों में कोरोना लक्षणों वाले रोगियों की पहचान करेंगे. सभी लोगों को मास्क पहनने, 2 गज की दूरी बनाकर रखने, बार-बार हाथ धुलने को भी कहा जाएगा. इसी के साथ उन मरीजों की पहचान की जाएगी जो मधुमेह, हृदय रोग, गुर्दा रोग, उच्च रक्तचाप और कैंसर से पीड़ित हैं. प्रत्येक दल में 2 आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी होंगी. प्रत्येक 5 टीम पर एक सुपरवाइजर की नियुक्ति की गई है.